30 C
Jalandhar
Saturday, August 2, 2025
spot_img

Aishwarya Rai Bachchan की बेटी आराध्या बच्चन फिर हुईं ट्रोल, लोग बोले- ‘बचपन से यही हेयर स्टाइल’

Aaradhya Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन बीते दिन ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ के लॉन्च इवेंट में नजर आई थीं. वहीं अब एक्ट्रेस की बेटी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं.

Aishwarya Rai Bachchan daughter Aaradhya Bachchan trolled for her same hairstyle Aishwarya Rai Bachchan की बेटी आराध्या बच्चन फिर हुईं ट्रोल, लोग बोले- 'बचपन से यही हेयर स्टाइल'

अराध्या बच्चन अपने हेयर स्टाइल की वजह से हुईं ट्रोल ( Image Source : Instagram )

Aaradhya Bachchan Troll: बीते दिन ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre) के ग्रैंड लॉन्च इवेंट में देश-विदेश की कई हस्तियों ने शिरकत की थी. इस इवेंट में बी टाउन के भी तमाम ए-लिस्टर स्टार्स का मेला लगा था. फिलहाल सोशल मीडिया पर इस इवेंट की तस्वीरें छाई हुई हैं. अंबानी फैमिली के फंक्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भी अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंची थीं. हालांकि एक्ट्रेस की बेटी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर क्यों ट्रोल हो रही आराध्या?
‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ के लॉन्चिंग इवेंट में ऐश्वर्या और उनकी बेटी एथनिक आउटफिट में पहुंची थीं. मां-बेटी दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जहां आराध्या की सादगी कई फैंस को भाई तो कई ने ये भी कहा कि बच्चन फैमिली की बेटी आराध्या दूसरे स्टारकिड़्स की तरह दिखावा नहीं करती हैं. हालांकि आराध्या को कई यूजर्स ने ट्रोल भी किया. दरअसल आराध्या को उनके हेयर स्टाइल की वजह से ट्रोल किया जा रहा है.

यूजर्स ने आराध्या के हेयर स्टाइल पर किए कमेंट
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐश-अभिषेक की बेटी आराध्या के हेयर स्टाइल पर सवाल खड़े किए हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “ परमानेंट हेयरस्टाइल,” एक और ने लिखा, “ इनका हेयरस्टाइल कोई चेंज करे.” एक और ने लिखा, “उसका हेयरस्टाइल बहुत इरिटेटिंग है. इसे चेंज करें.” वहीं एक यूजर ने कमेंट किया,” यार अपनी बेटी का हेयर स्टाइल चेंज कराओ, बचपन से यही है.” एक ने लिखा, “ दोनों मां-बेटी को हेयर स्टाइल चेंज करने की जरूरत है.”

आराध्या कई बार हो चुकी है ट्रोल
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब आराध्या को ट्रोल किया गया हो. कई बार ऐश को आराध्या का हमेशा हाथ पकड़े रहने के लिए ट्रोल किया जाता रहा है. वहीं आराध्या के अकेले फोटो ना क्लिक करवाने देने पर भी ऐशवर्या को ट्रोल किया गया है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles