29.8 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Ajay Devgn: ‘भोला’ में ट्रक ड्राइवर बनने से पहले ऑटो चला चुके हैं अजय देवगन, बिग बी से जुड़ा है यह खास किस्सा

Ajay Devgn Bholaa: अजय देवगन के जीवन की जिंदगी की सबसे मजेदार यात्रा को जानने के लिए कुर्सी की पेटी बांध लीजिए और पढ़िए हीरो से ऑटो ड्राइवर बनने तक का किस्सा.

Ajay Devgn turned auto driver for amitabh bachchan before he drive truck in Bholaa know about the fact Ajay Devgn: 'भोला' में ट्रक ड्राइवर बनने से पहले ऑटो चला चुके हैं अजय देवगन, बिग बी से जुड़ा है यह खास किस्सा

अजय देवगन बने ऑटो ड्राइवर ( Image Source : @ajaydevgn Instagram )

Ajay Devgn Unknown Facts: सिनेमा के बदलते दौर में निर्देशक अभिनेता को जिस रूप में ढलने के लिए कहता है, वह स्क्रीन पर वैसा ही बन जाता है. फिल्मों की सफलता के लिए आज कल अभिनेता हो या अभिनेत्री, किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं. फिर चाहे स्क्रीन पर पागल का किरदार निभाना हो या फिर ट्रक ड्राइवर बनकर ट्रक चलाना हो. हमने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को स्क्रिप्ट के हिसाब से निर्देशकों की उंगलियों पर नाचते देखा है. लेकिन अगर हम कहें ऐसा इंडस्ट्री के ‘सिंघम’ यानी अजय देवगन भी करते हैं तो आपको कैसा लगेगा? थोड़ा अजीब…थोड़ा अटपटा, लेकिन सच यही है. अजय देवगन भी निर्देशक और स्क्रिप्ट की मांग के आगे झुकते नजर आते हैं. कुछ ऐसा ही उन्होंने हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘भोला’ में ट्रक ड्राइवर बनकर किया. मजे की बात तो यह है कि रील लाइफ में ट्रक की सवारी करने वाले अजय देवगन असल जिंदगी में ऑटो भी चला चुके हैं.

अजय और अमिताभ का पार्टी प्लान

340 वॉल्ट का शॉक लगा…लेकिन यह बिल्कुल सच है और ऐसा किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन के लिए किया गया था. अजय देवगन की जिंदगी से जुड़े वैसे तो कई मजेदार किस्से हैं. लेकिन जब बात इस किस्से की आती है तो सभी अपना पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. यह उस दौर की बात है, जब अजय देवगन और अमिताभ बच्चन साल 1998 में अपनी फिल्म ‘मेजर साब’ की शूटिंग में व्यस्त थे. उस दौरान अजय देवगन ने एक दिन बिग बी को एक पार्टी में चलने का ऑफर दिया, जिसे महानायक ने भी आराम से कबूल कर लिया. दोनों काम खत्म करके पार्टी के लिए निकले. वहां पहुंचने के बाद अजय और अमिताभ ने अपने ड्राइवर्स को खाना खाकर लौटने के लिए कहा, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसने अजय देवगन को नानी याद दिला दी.

अजय देवगन का एक्शन

 

दरअसल, जब पार्टी खत्म कर अजय देवगन और अमिताभ बच्चन बाहर निकले तो उनके ड्राइवर्स का कहीं कुछ अता-पता नहीं था. दोनों की ऐसी हालत देख बॉलीवुड फिल्म कमीने का एक गाना याद आता है… ‘रात के ढाई बजे कोई शहनाई बजे..दिल का बाजार लगा…ढेला तक पाई बजे…’ अरे थम जाइए, हमें प्रियंका और शाहिद के रोमांस पर नहीं, बल्कि अजय और अमिताभ की कहानी पर फोकस करना है. तो रात के 2 बजे जब दोनों बाहर निकले और आस-पास ड्राइवर्स नहीं मिले तो बिग बी को देखकर वहां धीरे-धीरे फैंस जमा होने लगे. दोनों को लगने लगा था कि आज मुश्किल में फंस गए हैं. ऐसे में अजय देवगन ने फुर्ती से एक्शन लेते हुए पास खड़े ऑटो ड्राइवर को 500 रुपये और उस होटल का पता दिया, जहां दोनों रुके हुए थे.

जब अजय देवगन बने ऑटो ड्राइवर

ऑटो वाले से चाबी लेकर अजय ने बिग बी, नफीसा अली और सोनाली बेंद्रे को पीछे वाली सीट पर बैठने के लिए कहा और खुद ड्राइविंग सीट पर बैठकर कमान संभाली. उस मुश्किल घड़ी में अजय देवगन को ऑटो ड्राइवर बनना पड़ा. जब अजय देवगन ने सभी को सही सलामत होटल पहुंचा दिया, तब उन्होंने राहत की सांस ली. और तो और ऑटो ड्राइवर को भी पैसे दिए. तो आप ही बताइए, है न यह अजय देवगन की जिंदगी का सबसे मजेदार किस्सा? अरे है भाई…खुद ‘भोला’ यानी अजय देवगन भी इस बात को कहते हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles