Ajay Devgn Reviews Salaam Venky: अजय देवगन ने काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ देख ली है और उन्होंने रिव्यू करते हुए बताया कि ये फिल्म कैसी है.
अजय देवगन ने की काजोल की फिल्म सलाम वेंकी की तारीफ.
Ajay Devgn Reviews Salaam Venky: काजोल (Kajol) की नई फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky) रिलीज हो गई है. इस मूवी ने शुक्रवार यानी 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. अजय देवगन ने काजोल की इस फिल्म को देख लिया है और रिव्यू करके बता भी दिया है कि ये फिल्म कैसी है. अजय ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने काजोल के काम की जमकर तारीफ की है.
अजय देवगन ने बताया कैसी है ‘सलाम वेंकी’
तनीषा ने किया कमेंट
एक्टर अजय देवगन के इस पोस्ट पर काजोल की बहन तनिष्का मुखर्जी ने हार्ट इमोजी शेयर की है. बताते चलें कि ‘सलाम वेंकी’ में विशाल जेठवा ने काजोल के बेटे का रोल निभाया है. वहीं, आमिर खान ने इसमें कैमियो किया है.
अजय देवगन की फिल्में
बता दें कि इन दिनों अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी अपकमिंग फिल्म भोला (Bholaa) को लेकर बिजी चल रहे हैं. ये फिल्म साउथ की हिट मूवी कैथी का हिंदी रीमेक है. इसमें अजय देवगन लीड रोल निभा रहे हैं और इसके डायरेक्टर भी वह खुद हैं. चर्चा है कि इस मूवी में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachcahan) भी नजर आएंगे. इसके अलावा अजय देवगन ‘सिंघम’ के सीक्वल ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) में नजर आएंगे. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ऐलान किया गया है. ये फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी और इसका निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं.