28 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

Alia Bhatt Baby: दुबई की होटल ने बेटी राहा को मिस न करने के लिए आलिया को लिखा खास नोट, एक्ट्रेस ने क्यूट वेलकम की पिक्चर की शेयर

Alia Bhatt Baby: आलिया भट्ट इन दिनों अपने काम के सिलसिले में दुबई में हैं. वहां होटल में वो अपनी बेटी राहा को मिस ना करें इसके लिए एक खास नोट लिखकर वेलकम किया.

alia bhatt cute welcome in dubai hotel share a note for raha kapoor Alia Bhatt Baby: दुबई की होटल ने बेटी राहा को मिस न करने के लिए आलिया को लिखा खास नोट, एक्ट्रेस ने क्यूट वेलकम की पिक्चर की शेयर

आलिया भट्ट का दुबई की होटल में हुआ शानदार स्वागत ( Image Source : alia bhatt – instagram )

Alia Bhatt Baby: बॉलीवुड के पॉवर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा के बहुत करीब हैं. इन दिनों आलिया भट्ट बेटी राहा के बिना दुबई में हैं. अब हाल ही में आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पिक्चर शेयर किया है जिसमें उन्होंने दुबई के होटल में हुए अपने खूबसूरत स्वागत की एक झलक शेयर की है.

होटल में हुआ आलिया का क्यूट स्वागत
आलिया इन दिनों बेटी राहा के बिना दुबई में हैं. उनकी बेटी राहा पिता रणबीर कपूर के साथ मुंबई में रह रही हैं. जल्द ही आलिया यूएस में होने वाले मेट गाला में भी शिरकत करेंगी. अब आलिया जिस होटल में रह रही हैं वहां उनका बेहतरीन वेलकम हुआ है और राहा के लिए एक प्यारा सा नोट मिला है.

होटल ने दिया स्पेशल मैसेज
वेलकम नोट की एक छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मो होटल्स यू हैव माई हार्ट! क्या शानदार वेलकम है.” आलिया जिस नोट को इस क्लिप में दिखा रही हैं उसमें नजर आ रहा है, ‘राहा यहां आपके साथ मंदारिन ओरिएंटल जुमेरा दुबई में है क्योंकि हम सोच सकते हैं कि आप उसे कितना याद करते हैं!’

मेट गाला में शामिल होंगी आलिया
इस साल आलिया मेट गाला में डेब्यू करने जा रही हैं. साल का मोस्ट अवेटेड फैशन इवेंट 1 मई को न्यूयॉर्क में होने जा रहा है. अपने हॉलीवुड डेब्यू, हार्ट ऑफ स्टोन से पहले, आलिया डिजाइनर प्रबल गुरुंग की ड्रेस को रैंप पर शोकेस करेंगी.

इन बॉलीवुड फिल्मों में आएंगी नजर
आलिया की अपकमिंग बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली हैं. करण जौहर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके अपोजिट रणवीर सिंह लीड रोल में दिखेंगे नजर आएंगे. इसके अलावा वो फरहान अख्तर की जी ले जरा में भी प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ के साथ नजर आने वाली हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles