27.9 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Taylor Swift और BTS जैसे दुनिया के बड़े सिंगर्स को Alka Yagnik ने पछाड़ा, अपने नाम की ये बड़ी उपलब्धि

Alka Yagnik: बॉलीवुड की फेमस प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक दुनिया भर में सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली सिंगर बन चुकी हैं. उनका नाम लगातार तीसरी बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है.

Alka Yagnik named in Guinness Book of World Records for the third time  beats Taylor Swift Drake and Beyonce Taylor Swift और BTS जैसे दुनिया के बड़े सिंगर्स को Alka Yagnik ने पछाड़ा, अपने नाम की ये बड़ी उपलब्धि

अल्का याग्निक बनी साल 2022 की सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली सिंगर ( Image Source : Instagram )

Alka Yagnik Guniess Book Of World Record: बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक ने अपनी सुरीली आवाज में कई शानदार गाने गाए हैं जो सुपर-डुपर हिट रहे हैं. अलका की आवाज के पूरी दुनिया में फैंस हैं जो उनके गाने सुनने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं सुरों की मल्लिका अलका याग्निक ने लगातार तीसरे साल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है. अलका ने टेलर स्विफ्ट, ड्रेक और बेयॉन्से जैसे दुनिया के सबसे बड़े सिंगर्स को पछाड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की है और यूट्यूब पर साल 2022 की सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली सिंगर बन गई हैं.

अलका याग्निक बनी सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली सिंगर
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अलका याग्निक के सॉन्गस ने 15.3 बिलियन स्ट्रीम दर्ज की हैं यानी हर रोज औसतन 42 मिलियन स्ट्रीम. खास बात ये है कि ये उपलब्धि भी उन्होंने पिछले दो सालों में हासिल की है. उसके पास 2021 में 17 बिलियन स्ट्रीम्स और 2020 में 16.6 बिलियन स्ट्रीम्स थीं.लिस्ट में ये भी खुलासा किया गया है कि अलका याग्निक का बेहद फेमस गाना एक दिन आप यूं हम को मिल जाएंगे तो साल 2021 और साल 2020 में यूट्यूब पर 16.6 बार स्ट्रीम किया गया.

ये तीन इंडियन सिंगर भी लिस्ट में शामिल
बता दें कि लिस्ट में अलका के बाद दूसरे नंबर पर 14.7 बिलियन स्ट्रीम्स के साथ बैड बन्नी है. वही लिस्ट में बाकी तीन इंडियन सिंगर हैं. इनमें उदित नारायण (10.8 बिलियन), अरिजीत सिंह (10.7 बिलियन) और कुमार शानू (9.09 बिलियन) हैं.

अलका ने कई शानदार गाने गाए हैं
अलका याग्निंग 90 के दशक में बॉलीवुड की एक लीडिंग प्लेबैक सिंगर रही हैं. उन्होंने कई शानदार गाने गाए हैं. अलका ने माधुरी दीक्षित, जूही चावला, श्रीदेवी और कई बड़ी एक्ट्रेसेस के लिए प्लेबैक सिंगिग की है. उनके सबसे बड़ी हिट गानों में परदेसी परदेसी, गजब का है दिन, ताल से ताल मिला और हाल ही में अगर तुम साथ हो शामिल हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles