25.5 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

राहुल गांधी के मामले पर अमेरिका की नजर, कहा- कानून का सम्मान किसी भी लोकतंत्र की नींव

US Watching Rahul Gandhi Expulsion from Parliament: अमेरिका ने कहा कि वो राहुल गांधी की संसद सदस्यता को समाप्त करने के फैसले पर नजर रखे हुए है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि अमेरिका अभिव्यक्ति की आजादी सहित लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए एक साझा प्रतिबद्धता को लेकर भारत से जुड़ा है. अमेरिका का किसी भी देश के विपक्षी नेताओं से संपर्क रखना बहुत समान्य बात है.

राहुल गांधी को 2 साल की सजा के बाद सांसदी खत्म करने के मामले पर अमेरिका नजर रखे हुए है. (PHOTO:ANI)

राहुल गांधी को 2 साल की सजा के बाद सांसदी खत्म करने के मामले पर अमेरिका नजर रखे हुए है

हाइलाइट्स

राहुल गांधी के मामले पर नजर रखे हुए है अमेरिका.
अमेरिका ने कहा कि कानून का सम्मान किसी भी लोकतंत्र की नींव.
राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से सांसद थे.

वाशिंगटन. सूरत की एक अदालत से मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 2 साल की सजा होने के बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म हो गई. इसके बारे में अमेरिका (America) ने कहा है कि वह भारतीय अदालतों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मामले पर लगातार अपनी नजर रख हुए है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल (Vedant Patel) ने कहा कि ‘अमेरिका अभिव्यक्ति की आजादी सहित लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए एक साझा प्रतिबद्धता पर भारत सरकार के साथ जुड़ा हुआ है.’ उन्होंने राहुल गांधी के संसद से निष्कासन के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए एक प्रेस वार्ता में कहा कि ‘कानून का शासन और न्यायिक स्वतंत्रता के लिए सम्मान किसी भी लोकतंत्र की आधारशिला है.’

वेदांत पटेल ने कहा कि ‘हम भारतीय अदालतों में राहुल गांधी के मामले को देख रहे हैं.’ यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका भारत या राहुल गांधी के साथ बातचीत कर रहा है, तो उन्होंने कहा कि ‘मेरे पास बताने के लिए कुछ खास जानकारी नहीं है… लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि यह सामान्य बात है. जहां भी हमारे द्विपक्षीय संबंध हैं, हमारे लिए किसी भी देश में विपक्षी दलों के सदस्यों के साथ जुड़ना सामान्य बात है.’ गौरतलब है कि शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी ‘मोदी सरनेम’ वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने की तारीख से लोकसभा सदस्य सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया.

राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से सांसद थे. सूरत की अदालत ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कर्नाटक में एक चुनावी रैली के दौरान 2019 में की गई उनकी ‘मोदी उपनाम’ टिप्पणी पर मानहानि के मामले में दो साल कैद की सजा सुनाई थी. राहुल गांधी ने अप्रैल 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक लोकसभा चुनाव रैली में कहा था कि ‘सभी चोरों का उपनाम मोदी कैसे हो सकता है?’ राहुल गांधी के खिलाफ सूरत पश्चिम से भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles