28 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

Amitabh Bachchan: एक एक्सपेरिमेंट जिसने बदल दी अमिताभ बच्चन की जिंदगी, शराब लत ऐसी छूटी कि 40 साल से नहीं लगाया हाथ

Bollywood Gossips: बिग बी की जिंदगी के कई किस्से मशहूर हैं, लेकिन उनका शराब और सिगरेट का आदी होना किसी के भी गले से नीचे नहीं उतरता है. यह सच है कि कॉलेज के दिनों में बिग बी जमकर शराब पीते थे.

Amitabh Bachchan know about big b Addiction of drinking and smoking how one experiment changed his life Amitabh Bachchan: एक एक्सपेरिमेंट जिसने बदल दी अमिताभ बच्चन की जिंदगी, शराब लत ऐसी छूटी कि 40 साल से नहीं लगाया हाथ

अमिताभ बच्चन ने छोड़ दी शराब ( Image Source : @amitabhbachchan Instagram )

Amitabh Bachchan Alcohol Addiction: ‘आज इतनी भी मयस्सर नहीं मयखाने में, जितनी हम छोड़ दिया करते थे पैमाने में’ फिल्मी पर्दे पर ‘शराबी’ बन इस डायलॉग को बोलने वाले अमिताभ बच्चन के फैंस आज भी बड़े शौक से इसे सुनते हैं. हालांकि, यह बात मानने के लिए कोई भी राजी नहीं होगा कि फिल्म ‘शराबी’ में पूरी तरह शराब के नशे में डूबे रहने वाले महानायक कभी असल जिंदगी में भी शराब के दीवाने थे. शराब के जाम छलकाना अमिताभ को न केवल फिल्मी पर्दे पर, बल्कि असल जिंदगी में भी बेहद पसंद था. नहीं हुआ यकीन..? तो चलिए आपको बिग बी की जिंदगी के उन दिनों की सैर कराते हैं, जब रील लाइफ के ‘शराबी’ रियल लाइफ में भी शराब और सिगरेट के पीछे पागल थे.

कॉलेज के दिनों का नशा

यह उन दिनों की बात है जब अमिताभ गबरू जवान थे. हालांकि, फिल्मी पर्दे से कोसों दूर थे. सदी के महानायक को नशे की आदत कॉलेज के दिनों से ही लग गई थी. जी हां, अमिताभ बच्चन अपने कॉलेज के दिनों में जमकर शराब और सिगरेट पीते थे. यह हम नहीं, बल्कि उन्होंने खुद अपने एक ब्लॉग में बताया था. फिल्मी पर्दे पर ‘शराबी’ बनने से कई साल पहले ही बिग बी पर शराब और सिगरेट का नशा ऐसा चढ़ चुका था कि उन्हें उसके आगे कुछ भी दिखना बंद हो जाता था. हालांकि, प्रैक्टिकल लैब में एक दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसने उनकी जिंदगी से शराब और सिगरेट को जड़ से उखाड़ फेंका.

वह एक्सपेरिमेंट, जिसने बदल दी बिग बी की जिंदगी

 

कॉलेज के आखिरी सेमेस्टर में जब अमिताभ बच्चन अपनी अंतिम परीक्षा देने पहुंचे तो उन्हें प्रैक्टिकल लैब में एक एक्सपेरिमेंट करना था. अभिनेता के दिमाग में वहां भी शराब का नशा चढ़ा और दिमाग में एक खुराफात आई. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्तों संग मिलकर केमिस्ट्री लैब में रखा प्योर अल्कोहल पी लिया. इसके बाद जो कोहराम मचा, उससे बिग बी इतने खौफजदा हो गए कि उन्होंने शराब को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला कर लिया. दरअसल, प्योर अल्कोहल पीने के बाद अमिताभ बच्चन और उनके दोस्त बुरी तरह बीमार पड़ गए. उस दिन का है और आज का दिन है, बिग बी ने फिल्मी पर्दे पर बेशक फिर ‘शराबी’ बन धमाल मचाया हो, लेकिन असल जिंदगी में शराब और सिगरेट से 40 साल से दूर हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles