33.6 C
Jalandhar
Monday, July 28, 2025
spot_img

Amritpal Singh Absconding: भगोड़ा अमृतपाल बना रहा था युवाओं की टाइगर फोर्स, डॉलर की नकल कर छाप रखे थे खालिस्तानी नोट

Amritpal Singh Case: पंजाब पुलिस को अमृतपाल सिंह के करीबी तेजिंदर उर्फ गोरखा बाबा के मोबाइल फोन से मिली चैट और ऑडियो रिकॉर्डिंग से कई सबूत हाथ लगे हैं.

Amritpal Singh Arrest Operation Tiger Force Anandpur Khalsa Force Khalistani Leader Absconding Punjab Police Amritpal Singh Absconding: भगोड़ा अमृतपाल बना रहा था युवाओं की टाइगर फोर्स, डॉलर की नकल कर छाप रखे थे खालिस्तानी नोट

भगोड़ा अमृतपाल सिंह (Image Source:PTI)

Amritpal Search Operation: खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे पंजाब पुलिस के ऑपरेशन का शनिवार (25 मार्च) को 8वां दिन है. वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल अभी तक फरार चल रहा है. इस बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है कि अमृतपाल सिंह अपनी खुद की फौज तैयार कर रहा था.

इंडिया टुडे से बातचीत में खन्ना पुलिस के एसएसपी अमनीत ने बताया कि अमृतपाल टाइगर फोर्स नाम से खालिस्तानी नेता खुद की फौज बनाने की तैयारी कर रहा था. ये तैयारी आनंदपुर खालसा फौज से इतर की जा रही थी. उन्होंने बताया था कि वारिस पंजाब दे चीफ ने खालिस्तान की करेंसी भी छाप रखी थीं. जिसके लिए वो आंदोलन चला रहा था. ये करेंसी डॉलर की नकल कर बनाई गई थी और इस पर खालिस्तान का नक्शा भी बना हुआ है.

AKF में केवल युवाओं की हो रही थी भर्ती

खन्ना पुलिस के एसएसपी ने बताया कि अमृतपाल सिंह ने खालिस्तान के लिए कुछ राज्यों को चुना है और इसका झंडा बनाया है. इसी के साथ अमृतपाल के खालिस्तान में कपूरथला, पटियाला और जींद के इलाके भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जिस तरह से सेना में सैनिकों को उनकी रेजिमेंट के हिसाब से नंबर दिए जाते हैं, ठीक उसी तरह आनंदपुर खालसा फोर्स और अमृतपाल टाइगर फोर्स के सदस्यों को भी एकेएफ (AKF) नंबर दिए गए हैं. इनके हाथों पर एकेएफ के टैटू भी हैं. उन्होंने बताया कि अमृतपाल टाइगर फोर्स में केवल युवाओं की ही भर्ती की जा रही थी.

 

करीबी गोरखा बाबा के फोन से हुआ खुलासा

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के करीबी तेजिंदर उर्फ गोरखा बाबा के मोबाइल फोन से मिली चैट और ऑडियो रिकॉर्डिंग से मिले सबूतों के आधार पर ये दावा किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को ये सारे सबूत तेजिंदर के फोन में मिले हैं. पुलिस अधिकारियों का ये भी कहना है कि खालिस्तान बनाने के लिए अमृतपाल सिंह कई देशों के साथ बातचीत कर रहा था और इसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई उसकी मदद कर रही थी.

ऑपरेशन अमृतपाल में जुटी पुलिस

खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह अभी भी फरार चल रहा है और पंजाब पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए बड़ा ऑपरेशन चला रही है. इसके चलते नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, क्योंकि अमृतपाल के नेपाल भागने की संभावना जताई गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने कई राज्यों को अलर्ट पर रखा हुआ है. हरियाणा पुलिस ने 23 मार्च को एक महिला को गिरफ्तार किया था, जिसने अमृतपाल और पपलप्रीत सिंह को अपने घर में पनाह दी थी. अब तक पुलिस 207 लोगों को हिरासत में ले चुकी है.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles