27.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

An Action Hero Box Office Day 3: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन

An Action Hero Box Office Day 3: आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत जैसे दमदार एक्टर होने के बावजूद ‘एन एक्शन हीरो’ बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हो रही है. संडे को भी फिल्म की कमाई निराशाजनक रही है.

An Action Hero Box Office Collection Day 3 Ayushmann Khurrana Jaideep Ahlawat An Action Hero Box Office Day 3: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन

एन एक्शन हीरो की संडे को भी कमाई रही बेहद कम

 

 

An Action Hero Box Office Day 3: आयुष्मान खुराना स्टारर ‘एन एक्शन हीरो’ 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को ओपनिंग डे से ही दर्शकों का कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. वीकेंड पर भी भी थिएटर्स में ‘एन एक्शन हीरो’ के लिए बेहद कम फुटफॉल देखने को मिला और इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर भी पड़ा है. चलिए जानते हैं ‘एन एक्शन हीरो’ ने संडे को कितना बिजनेस किया है.

एन एक्शन हीरो ने तीसरे दिन कितने करोड़ कमाए
पहले दिन से ही आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ की कमाई की रफ्तार उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है. फिल्म ने ओपनिंग डे यानी फ्राइडे को सिर्फ 1.31 करोड़ का बिजनेस किया. वीकेंड पर भी फिल्म को कोई फायदा नहीं हुआ है. शनिवार को फिल्म ने महज 1.7 करोड़ की कमाई की. वहीं रविवार के कलेक्शन का आंकड़ा भी आ गया है. अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक ‘एन एक्शन हीरो’ ने तीसरे दिन संडे को 2 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 5.1 करोड़ रुपये हो गया है.

सिनेमाघरों में ‘एन एक्शन हीरो को नहीं मिल रहे दर्शक
‘एन एक्शन हीरो’ फिल्म में आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत ने दमदार एक्टिंग की है. फिल्म को क्रिटिक्स से काफी सराहना भी मिली है. सोशल मीडिया पर भी दर्शकों ने फिल्म का रिव्यू अच्छा दिया है. लेकिन सिनेमाघरों में आयुष्मान खुराना की पहली एक्शन फिल्म को ऑडियंस नहीं मिल पा रही है. ऐसे में जी डक्टर के बाद आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ दूसरी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर खरी नहीं उतरी है.

40 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
‘एन एक्शन हीरो’अनिरुद्ध अय्यर ने निर्देशन में बनी है और इसे आनंद एल राय और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया हैं. आयुष्मान की इस पहली एक्शन ड्रामा का बजट 40 करोड़ बताया गया है और फिल्म के तीन दिन की कमाई महज 5 करोड़ रुपये हो पाई है. ऐसे में ‘एन एक्शन हीरो’ के अपनी लागत निकाल पाना भी मुश्किल लग रहा है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles