An Action Hero Box Office: आयुष्मान खुराना स्टारर ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह दम निकल चुका है. फिल्म की कमाई हर दिन घट रही है. 5वें दिन भी ‘एन एक्शन हीरो’ का कलेक्शन निराशाजनक रहा है.
‘एन एक्शन हीरो’ बुरी तरह हुई फ्लॉप
An Action Hero Box Office Day 5: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) स्टारर ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) सिनेमाघरों में दर्शकों को लुभाने में पूरी तरह नाकामयाब साबित हुई है. फिल्म को पहले दिन से ही बेहद कम ऑडियंस मिली है नतीजतन ‘एन एक्शन हीरो’ की कमाई भी बेहद निराशाजनक रही है. फिल्म को रिलीज हुई पांच दिन हो चुके हैं और ‘एन एक्शन हीरो’ बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. चलिए जानते हैं आयुष्मान खुराना की एक्शन फिल्म ने 5वें दिन कितनी कमाई की है.
‘एन एक्शन हीरो’ ने पांचवें दिन कितनी किया कलेक्शन?
अनिरुद्ध अय्यर के डायरेक्शन में बनी ‘एन एक्शन हीरो’ बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी है. कमाई की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे यानी फ्राइडे को सिर्फ 1.31 करोड़ का बिजनेस किया. दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने महज 2.16 करोड़ कमाए. वहीं रविवार को तीसरे दिन फिल्म ने 2.52 करोड़ की कमाई की. ‘एन एक्शन हीरो’ ने सोमवार को चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 80 लाख रुपये की कमाई की है. वहीं मंगलवार के कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक ‘एन एक्शन हीरो’ ने पांचवें दिन लगभग 35-40 लाख का कलेक्शन किया है.
‘एन एक्शन हीरो’ के लिए 10 करोड़ कमाना भी हुआ मुश्किल
‘एन एक्शन हीरो’ में आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत जैसे शानदार कलाकार हैं.वहीं फिल्म को क्रिटिक्स और ट्विटर रिव्यू में भी सराहा गया है बावजूद इसके फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर लाने में नाकामयाब साबित हुई है. ऐसे में साल 2022 में आयुष्मान खुराना की रिलीज हुई फिल्म ‘अनेक’ और जी डक्टर’ के बाद ‘एन एक्शन हीरो’ भी फ्लाप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.