27.2 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Radhika Merchant के हाथों में लगी अनंत अंबानी के नाम की मेहंदी, नीता अंबानी की छोटी बहू ने ‘घर मोरे पिया पर किया’ जमकर डांस

Radhika Merchant Mehndi: राधिका मर्चेंट के हाथों में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के नाम की मेहंदी लग गई है. मंगलवार को कपल ने मेहंदी सेरेमनी होस्ट की थी. जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Mukesh Ambani Son Anant Ambani bride to be Radhika Merchant danced on Ghar More Piya in pre-engagement mehendi Radhika Merchant के हाथों में लगी अनंत अंबानी के नाम की मेहंदी, नीता अंबानी की छोटी बहू ने 'घर मोरे पिया पर किया' जमकर डांस

राधिका मर्चेंट के हाथों में लगी अनंत अंबानी के नाम की मेहंदी (इंस्टाग्राम/manav.manglani)

Anant Ambani Radhika Merchant Mehndi: देश के सबसे रईस अंबानी परिवार में इन दिनों जश्न का माहौल है. दरअसल मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ शादी की जोरो-शोरो से तैयारियां चल रही हैं. कपल जल्द ही एक ग्रैंड सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधेंगे. फिलहाल अंबानी और मर्चेंट फैमिली में प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. मंगलवार को कपल ने अपना मेहंदी फंक्शन होस्ट किया. वहीं इवेंट से ब्राइड टू बी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन राधिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

मेहंदी सेरेमनी में बेहद खूबसूरत लगीं राधिका मर्चेंट
अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट ने अपने मेहंदी फंक्शन के लिए फ्यूशिया पिंक कलर का फ्लोरल रेशम का एम्ब्रॉएडर्ड लहंगा कैरी किया था. राधिका ने पोल्की चोकर नेकलेस, मैचिंग इयरिंग्स, मांग-टीका और बड़े से नेकलेस के साथ अपने मेहंदी लुक को कंप्लीट किया था. साथ ही उन्होंने अपने बालों को आर्टिफिशियल फ्लावर्स के साथ एक फिशटेल ब्रेड में स्टाइल किया था.

राधिका ने मेहंदी लगे हाथों को किया फ्लॉन्ट
राधिका ने अपने हाथों में अनंत के नाम की भर-भर मेहंदी लगवाई और मेहंदी लगे हाथों को भी फ्लॉन्ट किया. इस दौरान राधिका की खुशी देखते ही बन रही थी.

राधिका ने मेहंगी फंक्शन में किया जमकर डांस
वहीं राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी में डांस करने की वीडियो भी काफी वायरल हो रही है. उन्होंने फिल्म कलंक के आलिया भटट् के गाने घर मोरे परदेसिया पर डांस किया था. अंबानी खानदान की होने वाली छोटी बहू राधिका ने अपनी खूबसूरती और शानदार डांस मूव्स से हर किसी का दिल जीत लिया.

राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में की थी रोका सेरेमनी
बता दें कि अनंत अंबानी की दुल्हन, राधिका मर्चेंट, एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं. 29 दिसंबर 2022 को अनंत और राधिका ने राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में रोका सेरेमनी की थी. इसके बाद अंबानी फैमिली ने मुंबई में इंगेजमेंट पार्टी भी होस्ट की थी.जल्द ही कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles