Argentina vs France: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से शिकस्त दी.
एमबापे और मेसी (सोर्स: Getty Images)
FIFA WC 2022 Final Top Memes: कतर में रविवार को खेला गया फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल (FIFA WC Final) मुकाबला पूरी तरह सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हुआ रहा. शुरुआती 80 मिनट तक तो अर्जेंटीना एकतरफा हावी रही लेकिन इसके बाद मैच में जमकर उतार-चढ़ाव आए. फ्रांस ने 0-2 से पिछड़ने के बाद निर्धारित 90 मिनट के खेल में बराबरी के गोल दाग दिए और फिर अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमों की ओर से 1-1 गोल आया. आखिरी में पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से बाज़ी मारी और 36 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया.
इस पूरे मैच के दौरान और अर्जेंटीना की जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर मज़े लेते रहे. मैच में आ रहे उतार-चढ़ाव को सोशल मीडिया यूजर्स अपने अंदाज़ में बखूबी बयां करते रहे.