
पंजाब के अबोहर शहर में थाना प्रभारी पर हमला करने वाले 3 युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं एक युवक अभी फरार है। थाना प्रभारी से युवकों ने हाथापाई की, जिससे वह चोटिल हुआ। पुलिस ने थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह के बयानों पर आर्यन, अर्श व साहिल शर्मा को काबू कर लिया है, जबकि सागर पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
विदेश नंबर से कॉल आने का मामला
पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 323, 353, 186,148, 149 तथा 506 के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि रविवार को उन्हें उत्तम विहार कॉलोनी निवासी गुरप्रीत ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका 20 साल का बेटा लवप्रीत लापता है। लवप्रीत के दोस्त आर्यन को उसके बारे में पता है, क्योंकि उसके नंबर पर विदेशी कॉल आ रही थीं।
लापता युवक का दोस्त बुलाने पर थाने नहीं आया
हरप्रीत सिंह के अनुसार, पुलिस ने शिकायत के आधार पर आर्यन से संपर्क करके उससे बाहर से आने वाली कॉल का नंबर मांगा, लेकिन बार-बार संपर्क करने पर न तो उसने नंबर दिया और न ही वह थाने आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वह खुद पुलिस पार्टी के साथ आर्यन के घर पर गए तो वहां पर मौजूद युवकों ने पुलिस धक्का-मुक्की शुरू कर दी और सरकारी कार्य में अड़चन पैदा की।

