32.8 C
Jalandhar
Saturday, July 19, 2025
spot_img

अशनीर ग्रोवर ने SBI के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार की हायरिंग को बताया सबसे बड़ी गलती, बताई ये वजह

Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर ने कहा कि एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार को हायरिंग करना उनकी सबसे बड़ी गलती रही. उन्होने इसकी वजह का भी खुलासा किया.

Ashneer Grover attacks on SBI former Chairman Rajnish Kumar and said his hiring was a biggest Mistake अशनीर ग्रोवर ने SBI के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार की हायरिंग को बताया सबसे बड़ी गलती, बताई ये वजह

अशनीर ग्रोवर (फोटो-एबीपी लाइव) ( Image Source : Twitter )

Ashneer Grover: भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने अपने एक ट्वीट के जरिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन को लेकर बड़ी बात कही है. अशनीर ग्रोवर ने कहा है कि एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार की भारतपे में हायरिंग करना उनकी सबसे बड़ी गलती थी. एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार इस समय भारतपे के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन हैं.

अशनीर ग्रोवर ने अपने एक ट्वीट के जरिए ये बात कही है और रजनीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. अपने ट्वीट में अशनीर ने लिखा कि रजनीश कुमार को हायर करना मेरी सबसे बड़ी गलती थी.

अशनीर ग्रोवर ने आगे लिखा है कि रजनीश कुमार को हायर करना सबसे बड़ी गलती थी. जो हुआ उसके कारण ही नहीं – बल्कि क्योंकि मैंने डेटा को अनदेखा किया. रजनीश के सीएमडी के रूप में, एसबीआई स्टॉक 3 साल में 25 फीसदी तक गिर गया था और ये 257 रुपये से गिरकर 192 रुपये पर आ गया. यह 8 करोड़ डॉलर की कुल मूल्य गिरावट है. उनके (रजनीश कुमार के जाने के बाद यह एसबीआई का स्टॉक 200 फीसदी तक ऊपर चला गया और ₹570 का हो गया. डेटा कभी दोगला नहीं होता!

बता दें कि रजनीश कुमार करीब 4 दशकों तक देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई से जुड़े रहे और उनको अक्टूबर 2021 में भारतपे का चेयरमैन बनाया गया था. वहीं अशनीर ग्रोवर इस साल 1 मई को भारतपे के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से हट गए थे और उन पर बड़े आरोप भी लगे थे. हालांकि अशनीर ग्रोवर ने भी ये आरोप लगाए थे कि रजनीश कुमार भारत पे के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर उनके खिलाफ साजिश रच रहे थे.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles