33.7 C
Jalandhar
Friday, July 25, 2025
spot_img

Ashram Flyover News: आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से नोएडा में जाम, थमे गाड़ियों के पहिए, ट्रैफिक पुलिस ने बनाया ये प्लान

Ashram Flyover: आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है. कई इलाकों में लंबे जाम देखने को मिल रहे है. उन्हें परेशानी से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस जगह-जगह तैनात की गई है.

Ashram Flyover News delhi news jam in Noida closure of Ashram flyover traffic police active Ashram Flyover News: आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से नोएडा में जाम, थमे गाड़ियों के पहिए, ट्रैफिक पुलिस ने बनाया ये प्लान

आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने के बाद लगे जाम की फाइल फोटो

Delhi News:  दिल्ली में आश्रम फ्लाईओवर (Ashram flyover) बंद होने से अब नोएडा में जाम की दिक्कत बढ़ सकती है. 1 जनवरी की शाम को आश्रम फ्लाईओवर और बंद होने से सोमवार को साउथ दिल्ली, (South Delhi) न्यू दिल्ली (New Delhi)  और नोएडा (Noida) की सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला था. आने वाले वक्त में नोएडा में जाम की दिक्कत और भी ज्यादा बढ़ सकती है. अब साउथ दिल्ली और न्यू दिल्ली से नोएडा आने के लिए लोग दिल्ली नोएडा लिंक रोड, कालिंदी कुंज, ओखला बैराज और चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करेंगे.

लोगों को परेशानी से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात
इसके चलते वाहनों का दबाव इन मार्गो पर ज्यादा बढ़ेगा. जाम की स्थिति से बचने के लिए और लोगों को परेशानी न हो, इसलिए नोएडा में ट्रैफिक कर्मियों को ज्यादा संख्या में उन रास्तों पर तैनात किया जा रहा है जिन पर वाहन चालकों की संख्या ज्यादा है. नोएडा पुलिस कमिश्नर (Noida Police Commissioner) लक्ष्मी सिंह ने बताया है कि आश्रम फ्लाईओवर 45 दिनों के लिए बंद हो गया है. जिसके चलते नोएडा से दिल्ली के सभी लिंक रोड पर वाहनों का अतिरिक्त दबाव रहेगा और जाम की स्थिति रहेगी जिससे निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) को ज्यादा संख्या में उन रास्तों पर लगाया गया है जहां पर वाहनों का ज्यादा दबाव होगा.

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी आज लेंगे जायजा
मंगलवार को नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी डीएनडी फ्लाईओवर से आश्रम तक के मार्ग का जायजा लेंगे और फिर यह भी तय किया जाएगा कि इस पर रोजाना 4 लाख से अधिक वाहन निकलते हैं. उनको कैसे बिना परेशानी के कैसे निकाला जाए. डीएनडी लूप के पास अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो. आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने से सबसे ज्यादा दिक्कत दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) और नई दिल्ली के इलाकों में रही. लेकर आने वाले दिनों में यह दिक्कतें नोएडा के लिंक रोड पर भी दिखाई देंगी. इसीलिए अभी से नोएडा की ट्राफिक पुलिस सतर्क है और कोशिश कर रही है कि नोएडा ले और नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहनों को जाम की परेशानी सामना ना करना पड़े.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles