24.3 C
Jalandhar
Wednesday, July 9, 2025
spot_img

Atlee Baby Boy: डैडी बने शाहरुख खान की ‘जवान’ के डायरेक्टर, एटली के घर आया बेबी बॉय

Atlee-Priya Boy: सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली के घर किलकारी गूंजी है. एटली की वाइफ प्रिया ने एक बेटे को जन्म दिया है.

Shah Rukh Khan jawan director atlee became a father of a baby boy read here Atlee Baby Boy: डैडी बने शाहरुख खान की 'जवान' के डायरेक्टर, एटली के घर आया बेबी बॉय

डायरेक्टर एटली बने पिता ( Image Source : instagram )

Atlee Become Father: साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर की बात की जाए तो उसमें डायरेक्टर एटली का नाम जरूर शामिल होगा. आने वाले समय में एटली हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ को लेकर आ रहे हैं. लेकिन इससे पहले एटली के घर खुशी का माहौल आया है. सोशल मीडिया पर एटली ने ये एलान किया है, कि वह और उनकी वाइफ प्रिया पेरेंट्स बन चुके हैं. उनके घर पर एक नन्हें राजकुमार के रूप में शहजादा आया है.

डायरेक्टर एटली बने पिता

‘जवान’ फिल्म डायरेक्टर एटली ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एटली और उनकी लेडी लव प्रिया बेड पर लेटे हुए एक बच्चे के छोटे से जूते को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर एटली की पत्नी प्रिया की प्रेग्नेंसी के दौरान की है, जिसमें एटली और प्रिया बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में एटली ने पेरेंट्स बनने की जानकारी दी है.

एटली ने लिखा है कि- ‘वे लोग सही थे, दुनिया में इससे ज्यादा प्यारी और कोई भी फीलिंग नहीं हो सकती. हमारा लाडला बेबी बॉय आ गया है. अब हमारी जिदंगी में पैरेंटहुड का एक नया और एक्साइटिंग एडवैंचर आज से शुरू हो रहा है. मैं काफी खुश हूं, धन्य और आभारी भी हूं.’ इस तरह से शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली ने पिता बनने की खुशी जाहिर की है.

कब रिलीज होगी जवान

साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बन रही शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का इंतजार हर कोई बड़ी ही बेसब्री से कर रहा है. बीते साल जून में शाहरुख की इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी. तब से हर कोई ‘जवान’ के लिए बेताब. बता दें कि 2 जून 2023 को एटली की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति और नयनतारा मौजूद हैं.

 

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles