37.7 C
Jalandhar
Sunday, August 3, 2025
spot_img

युवक पर पुलिस की गाड़ी चढ़ाने की कोशिश:जालंधर के थाने में देर रात हंगामा, SHO बोले- जांच करेंगे, ड्राइवर गलत मिला तो कार्रवाई होगी

जालंधर के थाना रामामंडी में पुलिस की गाड़ी रोक हंगामा करते लोग। - Dainik Bhaskar
जालंधर के थाना रामामंडी में पुलिस की गाड़ी रोक हंगामा करते लोग।

पंजाब के जालंधर में देर रात गुरु नानक पुरा के लोगों ने पुलिस थाना रामामंडी के बाहर जमकर हंगामा किया। हंगामा पुलिस की गाड़ी एक युवक पर चढ़ाने की कोशिश को लेकर किया गया। हालांकि इस हादसे में युवक बाल-बाल बच गया। लेकिन उसके कपड़े फट गए। देर रात थाना रामामंडी के प्रभारी नवदीप सिंह ने आकर मामले को सुलझाया।

थाना प्रभारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि सारे मामले की वह जांच करेंगे। यदि पुलिस थाने की गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद लोग शांत हुए। लोगों का आरोप था कि चिट्टे के आरोपियों को पकड़ने के लिए गई पुलिस का ड्राइवर रैश ड्राइविंग कर रहा था। सामने लोगों को देख कर भी उसने ब्रेक नहीं लगाई।

कपड़ों पर लगी रगड़ के निशान दिखाता युवक।
कपड़ों पर लगी रगड़ के निशान दिखाता युवक।

दो चिट्टा तस्कर पकड़ कर लाई थी पुलिस
गुरु नानक पुरा के लोगों ने कहा कि उनके मोहल्ले में नशे के कारण हालात बहुत खराब हैं। लोगों ने पुलिस के चिट्टा तस्करों की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस दो चिट्टा तस्करों को पकड़ कर लाई थी। वह सभी चिट्टा तस्करों पर कार्रवाई के लिए थाना रामामंडी में इकट्ठा हुए थे, लेकिन थाने के ड्राइवर ने उन्हें ही कुचलने की कोशिश की।

युवकों ने यह भी आरोप लगाए कि एक तो पुलिस के ड्राइवर ने गलती की, जब इस सारे हादसे की लोग वीडियो बना रहे थे तो ड्राइवर ने गाड़ी से उतर कर फोन छीन लिए। एक फोन को नीचे फेंक कर तोड़ डाला। उन्होंने कहा कि पुलिस मुलाजिम पूरी तरह से गुंडागर्दी कर रहा था। वह लग ही नहीं रहा था कि पुलिस कर्मचारी है।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles