27.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

Avatar 2 Box Office Collection: 300 करोड़ पर ‘अवतार 2’ की नजर, दूसरे वीकेंड पर कमाई में दिखा भारी उछाल

Avatar The Way Of Water: ‘अवतार 2’ इस साल की सबसे सफल हॉलीवुड फिल्म बनने की कगार पर खड़ी हुई है. इस बीच हम आपको ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ की कमाई के 10वें दिन के आंकडे़ बताने जा रहे हैं.

James Cameron Avatar The Way Of Water eye on 300 crore check here day 10th box office collection Avatar 2 Box Office Collection: 300 करोड़ पर 'अवतार 2' की नजर, दूसरे वीकेंड पर कमाई में दिखा भारी उछाल

10वें दिन ‘अवतार 2’ की कमाई में भारी हुआ इजाफा (फोटो-ट्विटर)

Avatar 2 Collection: हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way Of Water) ने साल का अंत में जाते-जाते हॉलीवुड, बॉलीवुड और साउथ फिल्मों को कमाई के मामले में चुनौती दी है. इस बीच हम आपके लिए लेकर आएं हैं ‘अवतार 2’ के 10 दिन के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े, जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि ये फिल्म जल्द ही 300 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लेगी.

10वें दिन ‘अवतार 2’ की कमाई में भारी हुआ इजाफा

रिलीज के 8 दिन में ‘अवतार 2’ (Avatar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर ये साबित कर दिया है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म कलेक्शन के मामले में सबसे आगे निकल जाएगी. हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. जिसकी वजह से रिलीज के 10 दिन बाद भी ‘अवतार 2’ की कमाई में भारी उछाल देखने को मिला है. गौर किया जाए ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ के 10वें दिन के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिसमस के मौके पर इस फिल्म ने 25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. जो शनिवार के कलेक्शन के हिसाब से काफी ज्यादा है.

दूसरे वीकेंड पर ‘अवतार 2’ ने किया धमाल

 

पहले वीकेंड पर 120 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली ‘अवतार 2’ (Avatar 2) ने दूसरे वीकेंड पर भी धमाल मचा दिया है. ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way Of Water) ने दूसरे वीकेंड पर कुल 59.1 करोड़ का कारोबार किया है. इसमें रिलीज के 8वें दिन यानी शुक्रवार के 12.85 करोड़, शनिवार को 21.25 करोड़ और रविवार को 25 करोड़ का कलेक्शन शामिल है. इस तरह से अब जेम्स कैमरून (James Cameron) की ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ की इंडिया में कुल कमाई 252 करोड़ के पार पहुंच गई है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles