
B-Town celebs Viral Photos: इस हफ्ते कई बॉलीवुड एक्टर्स की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. इनमें से कुछ को तो सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल ही कर दिया.

पूनम पांडे एक बार फिर ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं. वे इस अवतार में दिव्या अग्रवाल की बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं. उनके इस लुक पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया.

गौरी खान हाल ही में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के बर्थडे बैश में गई थीं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी थी, उसमें वे थोड़ी कॉन्शियस नजर आईं. उन पर प्रियंका चोपड़ा के लुक को कॉपी करने के आरोप लगे थे.

एक्ट्रेस अमीषा पटेल अपनी एसमरी ड्रेस को लेकर ट्रोल हो गई हैं. इस ड्रेस को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो ‘मूविंग इन विद-मलाइका’ को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. इसके एक एपिसोड़ में नेहा धूपिया भी नजर आई थीं, जिसकी कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर की थीं. यूजर्स ने इस पर तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं.

नोरा फतेही के लुक को वैसे तो काफी पसंद किया जाता है, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक फोटो पोस्ट की. इस फोटो में वे काफी चमकीली ड्रेस में दिखीं, जिसके साथ उन्होंने रेड शूज भी पहने थे. इस पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

शिल्पा शेट्टी मनीष मल्होत्रा की पार्टी में टू-टोन्ड जींस और ब्लैक टॉप पहनकर पहुंची थीं, जिसे लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

इलियाना डिक्रूज बांद्रा में अपने एक दोस्त के घर पहुंचीं. इस दौरान पपाराजी उनकी तस्वीरें लेने लगे तो उन्होंने अपना चेहरा बैग से ढक लिया. उनकी ये फोटोज काफी वायरल हुईं और ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गईं.