26.8 C
Jalandhar
Saturday, August 2, 2025
spot_img

आपत्तिजनक विज्ञापन पर बाजवा की तस्वीर:चंडीगढ़ में FIR दर्ज करवाई; बोले- विरोधियों की मुझे बदनाम करने की साजिश

विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा। - Dainik Bhaskar
विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा।

पंजाब में कांग्रेसी नेता व विपक्षीय दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा की तस्वीर को किसी अज्ञात ने फेसबुक पर आपत्तिजनक विज्ञापन पर प्रयोग कर लिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रताप सिंह बाजवा ने चंडीगढ़ सेक्टर 17 में FIR दर्ज करवाई है। वहीं, प्रताप सिंह बाजवा विरोधियों द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिश से मना भी नहीं कर रहे हैं।

चंडीगढ़ सेक्टर 17 के पुलिस थाने में शिकायत के साथ फेसबुक पोस्ट का एक प्रिंटआउट भी लगाया है। जिसमें उनकी तस्वीर का प्रयोग किया गया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद उस पोस्ट को डालने वाले आईपी एड्रेस का पता लगाने के कोशिशें शुरू कर दी हैं।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 469 (जालसाजी व IT का प्रयोग कर बदनाम करने) और 500 (मानहानि) व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66C (पहचान का गलत प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल प्रताप सिंह बाजवा की तरफ से शिकायत दर्ज करवा दी गई है, लेकिन उनकी तरफ से अभी मीडिया के सामने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

पढ़ें क्या लिखा है शिकायत में
कादियां विधानसभा क्षेत्र से विधायक व विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बावजा ने शिकायत में कहा- फेसबुक पर एक पोस्ट डाला गया था। जिसमें मेरी तस्वीरों का उपयोग आपत्तिजनक विज्ञापन के लिए किया गया था। मेरी तस्वीर का इस तरह से गलत इस्तेमाल किया गया है कि ऐसा लगता है जैसे मैंने विज्ञापन देने वाले से कोई दवाई ली हो।

इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी व्यापक रूप से प्रसारित किया जा रहा है … जिस व्यक्ति ने मेरी तस्वीर का इस्तेमाल किया है वह अच्छी तरह से जानता था कि मैंने कभी इस तरह का इलाज नहीं किया था। जाहिर तौर पर वह मेरी असली पहचान भी जानता था, क्योंकि मैं एक फेमस व्यक्तित्व का इंसान हूं, जो संसद का सदस्य रहा है और विधायक है।

इसलिए, यह मेरे राजनीतिक विरोधियों या उनके इशारों पर काम करने वाले कुछ लोगों की बहुत सस्ती चाल है, ताकि मुझे बदनाम किया जा सके। उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा सके।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles