31.7 C
Jalandhar
Thursday, April 3, 2025
spot_img

Bank Holiday in April: दिल्ली में इस महीने इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले से ही कर लें ये काम

Delhi Bank Holiday In April: अप्रैल में 12 दिन बैंकों में कामकाज बंद होने के बावजूद आप एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए पैसों का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.

Delhi Banks closed for 12 days in April Delhi do this work in advance ann Bank Holiday in April: दिल्ली में इस महीने इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले से ही कर लें ये काम 

अप्रैल में कई दिन बैंक रहेंगे बंद (प्रतीकात्मक चित्र)

Delhi BanK Holiday News: देशभर में आज यानी एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो गई है. इसी के साथ बीते फाईनेंशियल ईयर की 31 मार्च को क्लोजिंग होती है. ठीक उसी तरह आज यानी एक अप्रैल को बैंकों की क्लोजिंग होगी. इस लिहाज से बैंकिंग सेक्टर में कार्यरत कर्मियों के लिए मार्च और अप्रैल का महीना काफी व्यस्तताओं से भरा होता है. ऐसे में अप्रैल में रेगुलर बैंक हॉलिडे के अलावा कई गजेटेड हॉलिडे होने से बैंकों के लिए समय से काम का निस्तारण और मुश्किल हो जाता है. ज्यादा छुट्टी होना न केवल बैंककर्मियों के लिए परेशानी का सबब होता है, बल्कि आम लोगों को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर आप परेशानी से बचना चाहते हैं तो बैंक से जुड़े कामों की प्लानिंग पहले से कर लें. ताकि ऐन मौके पर आपको निराश न होना पड़ें.

अप्रैल महीने 5 रविवार और 2 शनिवार की छुट्टी को मिला कर 7 रेग्युलर छुट्टी हैं, जिस दिन बैंक बंद रहेंगे. वहीं, बैंक क्लोजिंग की वजह से आज यानी एक अप्रैल को भी आम लोगों से जुड़े कोई भी बैंकिंग कार्य बैंक में निष्पादित नहीं किये जाएंगे. इसके अलावा, इस महीने 4 अप्रैल को महावीर जयंती, 7 अप्रैल को गुड़ फ्राईडे, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 21 को ईद की वजह से भी बैंक की छुट्टी होगी. इस तरह से दिल्ली के बैंक इस महीने कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आप परेशानियों से बचना चाहते हैं तो इस लिस्ट के अनुसार ही आप अपने बैंक से जुड़े आवश्यक काम के निपटारे की योजना बनाएं.

ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट 

1 अप्रैल 2023 – बैंक क्लोजिंग

 

2 अप्रैल 2023 – रविवार के

4 अप्रैल 2023 – महावीर जयंती

7 अप्रैल 2023 – गुड़ फ्राईडे

9 अप्रैल 2023 – रविवार

14 अप्रैल 2023 – अंबेडकर जयंती

15 अप्रैल 2023 – दूसरा शनिवार

16 अप्रैल 2023 – रविवार

21 अप्रैल 2023 – ईद

23 अप्रैल 2023 – रविवार

29 अप्रैल 2023 – चौथा शनिवार

30 अप्रैल 2023 – रविवार

बता दें कि इन छुट्टियों के बीच आप एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. बैंक की इन सेवाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles