
तुलसी के फायदे से हम सब वाकिफ है. सेहत, त्वचा और बालों के लिए यह बहुत फायदेमंद है. इसमें मौजूद anti-inflammatory, एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल, एंटी माइक्रोबीयल गुण बालों को स्वस्थ बनाते हैं.

बालों पर तुलसी का तेल लगाने से बालों का सफेद होना भी रोका जा सकता है इससे मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट बालों के सफेद होने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं.

तुलसी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं जो स्कैल्प का सूखापन दूर कर उसे हाइड्रेट करते हैं इससे डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है.

तुलसीका तेल बालों में लगाने से रूखापन दूर होता है.ये तेल बालों को फ्रेशनर्स देता है, इससे बालों में वॉल्यूम आता है. तुलसी का तेल बालों को हाइड्रेट कर स्कैल्प पर बंद पोर्स को खोलता है, इससे बालों को नमी मिलती है और ड्राइनेस दूर होती है.

बालों पर तुलसी का तेल लगाने से बालों की ग्रोथ में सहायता मिलती है, यह स्कैल्प के ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाने के साथ ही हेयर फॉलिकल्स को भी ब्लॉक होने से बचाता है.
तेल लगाने से बालों का झड़ना काफी कम हो जाता है. यह हेयर फॉलिकल्स को मजबूत करने के साथ ही बालों की ग्रोथ में मददगार माना जाता है.

प्रदूषण और धूल मिट्टी में सफर करने से बाल गंदे हो जाते हैं, स्कैल्प में गंदगी जमने लगती है.इस वजह से बाल चिपचिपे हो जाते हैं. यह तेल आपके स्कैल्प तक पहुंचकर अंदरूनी तौर पर साफ करता है. बालों की जड़ से सफाई करने के लिए तुलसी का तेल इस्तेमाल किया जा सकता है.