26.4 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

पाकिस्तानी मॉडल ने कराया Ranveer Singh जैसा बिना कपड़ों के फोटोशूट, यूजर्स ने कहा- ‘लानत है’

Aimal Khan Photoshoot: पाकिस्तानी सुपर मॉडल आइमल खान की ये तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. यूजर्स एक्टर की तुलना रणवीर सिंह से कर रहे हैं.

after ranveer singh controversial photoshoot pakistani model aimal khan also poses without cloths पाकिस्तानी मॉडल ने कराया Ranveer Singh जैसा बिना कपड़ों के फोटोशूट, यूजर्स ने कहा- 'लानत है'

आइमल खान

Aimal Khan Nude Photoshoot: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने इस साल अपने फैशन के अलावा फोटोशूट से भी हंगामा मचाया था. इस साल रणवीर सिंह ने बिना कपड़ों के फोटोशूट करवाया था जिस पर खूब बवाल मचा था. अब ऐसे ही रणवीर से इंस्पायर होते हुए पाकिस्तान के एक मॉडल ने बिना कपड़ों के पोज देकर खलबली मचा दी है.

मॉडल ने उठाया साहस भरा कदम
बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह के कदमों पर चलते हुए पाकिस्तानी सुपर मॉडल आइमल खान (Aimal Khan) ने न्यूड फोटोशूट करवाया है जिसमें एक्टर काफी बोल्ड लग रहे हैं. इस फोटोशूट के लिए आइमल ने अपनी इमेज को तोड़ते हुए एक साहस भरा कदम उठाया है. सोशल मीडिया पर एक्टर को फोटोशूट के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है.

फोटोशूट पर मचा बवाल
आइमल ने एक पेपर मैगज़ीन कवर शूट के लिए ये पोज दिए हैं. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में आइमल के लुक्स कमाल के हैं लेकिन एक्टर का ये फोटोशूट नेशनल मुद्दा बन गया है. इन फोटोज को लेकर एक्टर को एक तरफ तारीफ मिल रही है तो दूसरी ओर उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि आइमल के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी गई है.

पाकिस्तानी सुपर मॉडल आइमल खान की नवीनतम तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. खान की तस्वीरों पर ट्रोलर्स टूट पड़े और उनका मजाक उड़ाने लगे.

 

एक यूजर ने आइमल खान को ट्रांसजेंडर कहते हुए उनसे फोटोज डिलीट करने को कहा.

आइमल को यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं…एक यूजर ने उन्हें लाानत है कहा.

फैंस मॉडल को अनफॉलो करने की धमकी दे रहे हैं. साथ ही एक यूजर एक्टर को गंदी शक्ल का कहकर ये सब न करने की अपील की.

आइलम को भी रणवीर सिंह की तरह विवाद का सामना करना पड़ रहा है. एक यूजर ने आइमल को पड़ोसी देश के लोगों को कॉपी न करने की सख्त हिदायत दी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles