30.8 C
Jalandhar
Thursday, July 24, 2025
spot_img

Bharat Jodo Yatra: ‘मैं अपने जूते का फीता बांध रहा था, राहुल गांधी का नहीं’, कांग्रेस नेता ने BJP के दावों को किया खारिज

Bharat Jodo Yatra News: कांग्रेस (Congress) ने बीजेपी (BJP) को ट्वीट डिलीट करने और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से माफी मांगने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी है.

Bharat Jodo Yatra Congress Leader Rubbishes BJPs Claims Former Union minister Jitendra Singh Alwar Tied Rahul Gandhis Shoelaces Bharat Jodo Yatra: 'मैं अपने जूते का फीता बांध रहा था, राहुल गांधी का नहीं', कांग्रेस नेता ने BJP के दावों को किया खारिज

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लगातार जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी यात्रा को लेकर एक बार फिर से विवादों में हैं. बीजेपी के एक नेता ने राहुल गांधी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) से यात्रा के दौरान अपने जूते का फीता बंधवाने का आरोप लगाया है. इस पर कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने सफाई देते हुए बीजेपी को चेतावनी भी दी है. अमित मालवीय ने एक वीडियो क्लिप को इस दावे के साथ शेयर किया था कि राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री से अपने जूते के फीते बंधवाए थे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह ने बीजेपी के आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा है कि वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नहीं, बल्कि अपने जूते का फीता बांध रहे थे.

बीजेपी से माफी की मांग

अमित मालवीय के आरोप के बाद कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर साफ किया कि वो अपने जूते खुद बांध रहे थे, राहुल गांधी के नहीं. कांग्रेस नेता ने कहा, ”सच तो यह है कि मेरे कहने पर राहुल जी ने रुकना का इशारा किया ताकि मैं अपने जूतों के फीते खुद बांध सकूं.” कांग्रेस नेता ने अमित मालवीय को ट्वीट डिलीट करने और राहुल गांधी से माफी मांगने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी.

सुप्रिया श्रीनेत का भी बीजेपी पर तंज

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस मसले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया- ‘हे फेक न्यूज पेडलर अमित मालवीय, यह रही राहुल गांधी जी के जूते की एक तस्वीर है, जो बिना फीते का है! आप एक बार फिर झूठ बोलते हुए पकड़े गए हैं लेकिन चूंकि आपको बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी द्वारा हर रोज झूठ बोलने के लिए अधिकृत किया गया है.” उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles