33.6 C
Jalandhar
Sunday, July 6, 2025
spot_img

Bharat Jodo Yatra: राजस्थान के वे पांच नेता जो राहुल गांधी के साथ लगातार चलते रहे,जानिए कौन हैं वो

Bharart Jodo Yatra in Rajasthan: सचिन पायलट ने राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा में रोज साथ दिया. वो रोज चले ही नहीं बल्कि साथ-साथ दिखे भी. पायलट ने अपनी टीशर्ट के जरिए कई सारे सन्देश भी दिए.

Those five Congress leaders of Rajasthan who continued to walk with Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra ANN Bharat Jodo Yatra: राजस्थान के वे पांच नेता जो राहुल गांधी के साथ लगातार चलते रहे,जानिए कौन हैं वो

भारत जोड़ो यात्रा की रैली में राहुल गांधी के साथ राजस्थान कांग्रेस के नेता.

जयपुर: राजस्थान से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra Rajasthan) जा चुकी है.यहां पर लगभग 18 दिनों तक यात्रा रही.ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि कांग्रेस के वो कौन से नेता हैं,विधायक और मंत्री हैं, जिन्होंने यात्रा में राहुल गांधी का रोज साथ दिया.कुछ चुनिंदा नाम और चेहरे हैं जो राहुल गांधी की इस यात्रा में रोज नजर आए. वैसे राजस्थान में दो दिन 9 और 17 दिसम्बर को यात्रा में विराम था.राजस्थान के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट (sachin pilot) ने  राहुल गांधी का रोज साथ दिया. वहीं विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna), राम लाल जाट (Ram laal Jat) , गोविन्द सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) और महेंद्र चौधरी (Mahendra Singh) का नाम प्रमुख है.ये चेरहे झालावाड से हरियाणा बॉर्डर तक राहुल गांधी के साथ डटे रहे.

सचिन पायलट बने परछाई 

राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा में रोज साथ दिया.पायलट ने रोज चले ही नहीं बल्कि साथ-साथ दिखे भी.सचिन पायलट ने यात्रा में अपनी टीशर्ट के द्वारा कई सारे सन्देश भी दिया है.उनके टीशर्ट की यात्रा के दौरान खूब चर्चा हुई.पायलट ने 400 किमी से अधीक की यात्रा की. पायलट अभी टोंक विधान सभा से कांग्रेस के विधायक हैं.

दिव्या मदेरणा ने मिलाए कदम से कदम

 

जोधपुर जिले की ओसिया से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने भी राहुल गांधी की यात्रा में कदम से कदम से मिलाया.इस दौरान उनकी कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहा.दिव्या अपने बयानों के लिए भी चर्चा में रहती हैं.जानकारी के अनुसार दिव्या यात्रा से किसी दिन भी अनुपस्थित नहीं रहीं.

रोज चलते रहे रामलाल जाट  

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री राम लाल जाट ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में रोज कदम से कदम मिलाया.रामलाल जाट भीलवाड़ा जिले की मांडल विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं.झालावाड़ से हरियाणा बॉर्डर तक रामलाल ने राहुल गांधी की यात्रा को एक दिन भी नहीं मिस नहीं किया.उन्होंने रोज यात्रा पूरी की.

हर जगह राहुल के साथ नजर आए गोविंद सिंह डोटासरा

झालावाड में यात्रा आने के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से तिरंगा झंडा लेने के बाद से और हरियाणा बॉर्डर पर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष को झंडा सौंपने तक गोविंद सिंह डोटासरा रोज राहुल गांधी की पद यात्रा में शामिल रहे.इस दौरान लगभग सभी प्रेस कांफ्रेंस में भी गोविंद सिंह डोटासरा मौजूद रहे.डोटासरा इस समय कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं.इसके पहले वो कैबिनेट मंत्री थे.

झालवाड़ से हरियाणा बॉर्डर तक रहे महेंद्र चौधरी 

महेंद्र चौधरी नागौर जिले की नावां विधान सभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं.महेंद्र चौधरी का कहना है कि यात्रा में लगातार चला हूं.अपने नेता का लगातार साथ दिया हूं.एक दिन भी गैप नहीं किया हूं.झालावाड़ से लेकर हरियाणा बॉर्डर तक कदम से कदम मिलाया हूं.यह हमारे लिए गौरव की बात है.हम इस यात्रा को एक भी दिन और एक भी पल नहीं छोड़ना चाहते थे.इसलिए लगातार राहुल गांधी का साथ दिया.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles