29.4 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

भोजपुरी स्टार Sapna Gill ने जमानत मिलते ही पृथ्वी शॉ के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए ये आरोप

Sapna Gill: सपना गिल और पृथ्वी शॉ के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. सपना के रिहा होते ही पृथ्वी शॉ के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज करवाई है

Sapna Gill files compliant Against Indian cricketer Prithvi Shaw know latest update भोजपुरी स्टार Sapna Gill ने जमानत मिलते ही पृथ्वी शॉ के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाए ये आरोप

सपना गिल ने दर्ज करवाई कंप्लेंट

Sapna Gill files compliant Against Prithvi Shaw: बीते दिनों पृथ्वी शॉ ( Prithvi Shaw) और सपना गिल (Sapna Gill) के बीच चल रही कॉन्ट्रोवर्सी ने फैंस का ध्यान अपनी ओर मोड़ लिया था. सेल्फी को लेकर हुआ विवाद पुलिस थाने तक पहुंच चुका था. लेकिन अभी कॉन्ट्रोवर्सी में सपना दिल की जगह पृथ्वी शो फंसते नजर आ रहे हैं. बीते दिन जहां सपना गिल को जमानत मिल गई तो वहीं आज उन्होंने पृथ्वी शॉ के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करवा दी है. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर में उन पर कई धाराएं लगाई गई हैं.

सपना गिल ने पृथ्वी शॉ के खिलाफ धारा 34 – सामान्य राज्य से अपराधिक एक्शन, धारा 120 बी- आपराधिक साजिश, धारा 146- दंगा- फसाद, धारा 148 के साथ साथ धारा 148, धारा 149, धारा 323, धारा 324, धारा 351, धारा 354, धारा 509 लगाई गई है.  लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक दो यंगस्टर्स रुद्र और साहिल नाम के शख्स को कस्टडी में ले लिया गया है. 3 लोग अभी तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इस केस में 5 आरोपी फरार है. लेकिन जो आरोपी पुलिस हिरासत में आ गए हैं उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है.

दरअसल पृथ्वी शॉ और सपना गिल के बीच यह विवाद सांताक्रुज के फाइव स्टार होटल के बाहर हुआ था, जहां पृथ्वी शॉ डिनर करने के लिए गए थे. लेकिन जब सेम लोगों को बार-बार सेल्फी देने के लिए पृथ्वी शॉ ने मना किया तो वहां बहस बाजी शुरू हो गई. यह विवाद इतना बढ़ गया कि पृथ्वी शॉ ने 8 लोगों के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी.

इस विवाद में जैसे ही सपना गिल को जमानत मिली उसके अगले दिन ही यानी आज उन्होंने पृथ्वी शॉ पर हल्ला बोल दिया. पुलिस स्टेशन से निकलते हुए सपना के ले कहा था कि सच्चाई की ही जीत होती है. तो वही एक्ट्रेस के लॉयर ने कहा था कि विक्ट्री… सच की जीत हो गई बुराई की हार हो गई.. अभी तो लीगल एक्शन लेना बहुत बाकी है. ये चीज आज सच साबित हो गई जो सच्चा होता है वही जीतता है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles