31.4 C
Jalandhar
Thursday, July 17, 2025
spot_img

Bhojpuri Viral Video: Kili Paul का नया भोजपुरी वीडियो, Ritesh Pandey के गाने पर बहन नीमा संग उड़ाया गर्दा, बोले ‘हेलो कौन’

Bhojpuri News: सोशल मीडिया पर किली पॉल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह मशहूर सिंगर रितेश पांडे के सुपरहिट गाने पर धमाल मचाते नजर आए हैं.

Kili Paul and Neema Paul Latest Bhojpuri Video Going Viral On internet on Ritesh Pandey Song Hello kaun Bhojpuri Viral Video: Kili Paul का नया भोजपुरी वीडियो, Ritesh Pandey के गाने पर बहन नीमा संग उड़ाया गर्दा, बोले 'हेलो कौन'

किली पॉल हैलो कौन वीडियो

Kili Paul and Neema Paul Latest Bhojpuri Video : भोजपुरी गानों का दबदबा अब केवल यूट्यूब तक ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी गूंजता नजर आ रहा है. बीते काफी दिनों से तंजानिया के किली पॉल हर दूसरे हफ्ते किसी ना किसी भोजपुरी गाने पर वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. किली पॉल (Kili Paul) की भोजपुरी वीडियो देखने के लिए फैंस हमेशा बेकरार दिखाई देते हैं. बीते हफ्ते जहां किली पॉल ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के सुपरहिट गानों पर वीडियो बनाया था. तो वहीं इस बार किली पॉल ने वीडियो बनाने के लिए रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का गाना चुना है.

किली पॉल का लेटेस्ट भोजपुरी वीडियो
रितेश पांडे भोजपुरी सिनेमा के नामी गायकों में से एक हैं, जो अपनी बेहतरीन गायकी के साथ-साथ अदाकारी के लिए भी जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर धड़ाधड़ लाइक और कमेंट की गिनती बढ़ती जा रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो में रितेश पांडे के सुपरहिट गाने ने 900 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार किया है. इस गाने पर किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल मजेदार वीडियो बनाते दिखाई दिए हैं. गाने का टाइटल ‘हेलो कौन’ रखा गया है.

हेलो कौन ने पार किया 900 मिलियन व्यूज का आंकड़ा

रितेश पांडे का यह गाना यूट्यूब पर तो छाया ही था साथ ही इस वीडियो ने इस गाने को और भी ज्यादा सुपर डुपर हिट बना दिया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए किली पॉल ने कैप्शन में लिखा- हेलो कौन और हंसने वाली इमोजी के साथ ढेर सारे भोजपुरी हैशटैग भी यूज किए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे झाड़ियों में से निकलते हुए किली फोन पर बात करते हैं और अपनी बहन को परेशान करने के लिए कॉल मिला देते हैं. आसमान के नीचे आराम फरमाते हुए किली पॉल मस्तमौला अंदाज में झूमे जा रहे हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles