30.9 C
Jalandhar
Friday, July 25, 2025
spot_img

फिलीपींस में बड़ा हादसा! 250 लोगों को ले जा रही फेरी में लगी आग, जिंदा जल गए लोग, आग बुझाने में जुटे जहाज

Philippines News: फिलीपींस में बड़ा हादसा हो गया. यहां 250 लोगों को ले जा रही एक फेरी में आग लग गई. इस हादसे में कई लोग जिंदा जल गए हैं. लोगों को बचाने के लिए राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है.

Philippines fire in Ferry carrying 250 people Many people Lost lives फिलीपींस में बड़ा हादसा! 250 लोगों को ले जा रही फेरी में लगी आग, जिंदा जल गए लोग, आग बुझाने में जुटे जहाज

फिलीपींस नौका हादसा ( Image Source : Twitter )

Philippines Ferry Fire News: दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश फिलीपींस (Philippines) में गुरुवार (30 मार्च) को बड़ा हादसा हो गया. यहां 250 लोगों को ले जा रही एक फेरी में आग लग गई. इस हादसे में कई लोगों के जिंदा जलने की जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि हादसे में लगी आग से बहुत लोग झुलस गए हैं. भीषण हादसे के बाद तत्काल ही राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.

जब फिलीपींस में 250 लोगों को ले जा रही फेरी में आग लग गई. अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 7 लापता बताए जा रहे हैं. यहां विभिन्न एजेंसियों की ओर से मृतक संख्या का मिलान किया जा रहा है, इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

समुद्र में ही शिप-बोट आग बुझाने में जुटे

फिलीपीन कोस्ट गार्ड्स (PCG) की ओर से बताया गया कि यात्रियों से भरी फेरी दक्षिणी फिलीपींस के समुद्र से गुजर रही थी, उसी दौरान बलुक-बलुक द्वीप के पास उसमें आग लगी. बलुक-बलुक द्वीप फिलीपींस के बेसिलन प्रांत में पड़ता है. ज़ांबोंगा स्थित फिलीपीन कोस्ट गार्ड (PCG) के अनुसार, कई पानी के जहाज आग बुझाने में जुटे हैं.
जान बचाने के लिए पानी में कूदे कई लोग
बेसिलन के दक्षिणी द्वीप प्रांत के गवर्नर जिम हाटामैन ने गुरुवार को बताया कि फेरी में आग लगने के बाद कई लोग जान बचाने के लिए पानी में कूद गए थे, वे लापता हो गए हैं. उनमें से कई को तट रक्षक, नौसेना, एक अन्य नौका और स्थानीय मछुआरों द्वारा समुद्र से निकाला गया है. वहीं, कई अन्‍य की अभी तलाश की जा रही है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles