36 C
Jalandhar
Sunday, July 27, 2025
spot_img

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगा बड़ा झटका, रावलपिंडी में बैन हो सकता है इंटरनेशनल क्रिकेट

ICC on Rawalpindi pitch: आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दिया है. आईसीसी की तरफ से रावलपिंड की पिच को औसत से नीचे की रेटिंग दी गई है.

Rawalpindi pitch again receives below average rating from ICC an this venue may be banned for Internation cricket पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगा बड़ा झटका, रावलपिंडी में बैन हो सकता है इंटरनेशनल क्रिकेट

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (फोटो सोर्स- आईसीसी)

ICC on Rawalpindi pitch: इन दिनों इंग्लैंड टीम पाकिस्तान दौरे पर है. दोनों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. इंग्लैंड ने सीरीज़ के पहले दो मैच जीतकर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज़ का पहला मैच पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेला गया था. इस मैच में रनों की बाढ़ आई थी. रावलपिंडी की इस पिच को लेकर कई तरह की बातें कही गई थीं. खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने इस पिच को ‘शर्मनामक’ बताया था. अब आईसीसी ने इस पिच को दूसरी बार ‘औसत से नीचे’ की रेटिंग देकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मुश्किल में डाल दिया है.

रावल पिंडी में बंद हो सकता है इंटरनेशनल क्रिकेट

रावल पिंडी की इस पिच को आईसीसी की तरफ से दूसरी बार डिमेरिट पॉइंट दिया गया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भी इस पिच को आईसीसी की तरफ से डिमेरिट पॉइंट दिया गया था. आईसीसी की तरफ से लगातार दो बार डिमेरिट पॉइंट मिलना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए खतरा साबित हो सकता है. अगर यह डिमेरिट अंक पांच पहुंच गए तो आईसीसी की तरफ से इस ग्राउंड को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए 12 महीनों तक बैन कर दिया जाएगा.

मैच रेफरी के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के एंडी पायक्रॉफ्ट ने पिच के बारे में कहा, “यह काफी सपाट पिच थी, जिसमें किसी भी तरह के गेंदबाज को कोई मदद नहीं मिली. यही मेन वजह थी कि बल्लेबाजों ने बहुत तेजी से रन बनाए और दोनों टीमों ने बड़ा स्कोर बनाया. मैच के दौरान पिच मुश्किल से खराब हुई. इसमें गेंदबाजों के लिए बहुत कम मदद थी, इसलिए मैंने पाया कि पिच आईसीसी दिशानिर्देशों के अनुसार ‘औसत से नीचे’ थी.

बना था रिकॉर्ड स्कोर 

बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस पहले टेस्ट मैच में रिकॉर्ड स्कोर बना था. दोनों ही टीमों के बल्लेबाज़ों ने काफी आक्रामकता दिखाई थी. इस पूरे मैच में 1768 रनों का टोटल स्कोर बना था. यह टेस्ट क्रिकेट में तीसरा सर्वाधिक स्कोर था.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles