31.4 C
Jalandhar
Thursday, July 17, 2025
spot_img

Bigg Boss 16: बचपन में फराह खान से ‘फ्राइंग पैन’ से पिटते थे साजिद खान, इंटरव्यू में भाई ने बहन के किए कई खुलासे

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में फैमिली वीक में साजिद खान से मिलने उनकी बहन फराह खान आई थीं. फराह खान के आने पर सभी घरवालों ने काफी मस्ती की. इस दौरान साजिद ने उनका इंटरव्यू भी लिया.

Bigg Boss 16 Sajid Khan interviewed Farah Khan contestants were amused to see the real side of brother and sister Bigg Boss 16: बचपन में फराह खान से 'फ्राइंग पैन' से पिटते थे साजिद खान, इंटरव्यू में भाई ने बहन के किए कई खुलासे

साजिद खान ने लिया फराह खान का इंटरव्यू (फोटो- ट्विटर कलर्स)

Bigg Boss 16:बिग बॉस सीजन 16 में कंटेस्टेंट को एक छत के नीचे रहते हुए 101 दिन हो चुके हैं. फिलहाल घर में फैमिली वीक चल रहा है. साजिद खान से मिलने के लिए उनकी बहन फराह खान अपने बर्थडे के दिन आई थी.ऐसे में बिग बॉस ने फराह के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए साजिद से उनका इंटरव्यू लेने के लिए कहा था.

बिग बॉस ने साजिद को फराह का इंटरव्यू लेने के लिए कहा
बिग बॉस साजिद को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और पूछते है कि उन्हें तीन महीने बाद अपनी बहन से मिलकर कैसा लग रहा है. इस पर साजिद अपनी फीलिंग्स बयां करते हैं कि ये सब बहुत अमेजिंग है. इसके बाद बिग बॉस साजिद से कहते हैं कि कभी सोचा था कि बिग बॉस के घर में फराह का जन्मदिन मनाएंगें. इस पर साजिद कहते हैं नहीं. इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि उनके बर्थडे पर आप दोस्त एंड होस्ट बनकर उनका इंटरव्यू लें और दुनिया को उस फराह का वो साइड दिखाएं जिन्हें कोई नहीं जानता है.

साजिद खान ने लिया फराह खान का इंटरव्यू
इसके बाद बिग बॉस फराह और साजिद को एक्टिविटी एरिया में बुलाते हैं और सभी घरवालों को लिविंग एरिया में ऑडियंस के तौर पर इकट्ठा करते हैं. इसके बाद साजिद फराह का अपने ही अंदाज में इंटरव्यू लेते हैं. साजिद बिग बॉस के एंथम की कुछ लाइनों से इंटरव्यू की शुरुआत करते हैं. साजिद सबसे पहले फराह से पूछते हैं कि क्या आप पुरुष हैं इस पर फराह कहती है कि यही सवाल मैं आपसे पूछती हूं कि क्या आप पुरुष हैं. ये सुनकर घरवाले खूब ठहाके लगाते हैं.

साजिद को फराह ने फ्राइंग पैन से मारा था
इसके बाद साजिद पूछते हैं कि क्या आपने मुझे फ्राइंग पैन से मारा था. इस पर फराह कहती हैं कि हां क्योंकि तूने मुझे चेहरे पर मारने से मना किया था. इसके बाद फराह बताती हैं कि साजिद ने उन्हें टीवी के कार्टन में डालकर सीढियों पर डाल दिया था. साजिद पूछते हैं कि जब मुझे कुछ लोगों ने मारा था तब आपने क्या किया था. इस पर फराह खान ने बताया कि मैंने और मेरे फ्रेंड ने उनकी बाइक तोड़ दी थी.

फराह ने मंडली की तारीफ की
साजिद के साथ इंटरव्यू के दौरान फराह खान अब्दु और साजिद की बॉन्डिंग की भी तारीफ करती हैं.वहीं वे साजिद, स्टैन और शिव की मंडली की भी तारीफ करती हैं. फराह ये भी कहती हैं कि वे जब बिग बॉस में आती थी तो वे भारी फीस लेती थी लेकिंन इस बार साजिद की वजह से फ्री में आई हैं.  इसके बाद फराह कहती हैं कि बिग बॉस ने मुझे और साजिद को जो दिया है उसे हम चुका नहीं सकते हैं. साजिद भी कहते हैं कि मेरा यहां आना सही डिसीजन था.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles