Bipasha: बिपाशा बसु की बेटी देवी 3 महीने की हो गई है. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने पति करण सिंग ग्रोवर के साथ सेलिब्रेशन किया. कपल ने बेटी के साथ अपनी प्यारी तस्वीरें भी शेयर की हैं.

तीन महीने की हुई बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर की बेटी देवी ( Image Source : Instagram )
Bipasha- Karan Daughter Devi: बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने नवंबर 2022 में अपनी बेटी देवी का वेलकम किया था. तब से न्यू मॉम-डैड खुशी के मारे सातवें आसमान पर हैं और वे अक्सर अपनी नन्ही परी के साथ अपनी प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हालांकि तस्वीरों में बिपाशा और करण की लाडली देवी का फेस इमोजी से छिपा रहता है. इन सबके बीच देवी के 3 महीने की होने पर बिपाशा और करण ने जमकर सेलिब्रेशन किया और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
बिपाशा और करण ने बेटी के 3 महीने की होने पर मनाया जश्न
बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बेटी के 3 महीने पूरे होने पर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में एक खूबसूरत केक दिख रहा है जिस पर ‘3 महीने’ लिखा हुआ है. जश्न की एक और तस्वीर में बिपाशा और करण बेबी देवी को गोद में उठाए हुए हैं और उनके सामने टेबल पर तीन केक रखे हुए हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस ग्रीन कलर की ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं वहीं करण लाइट ब्लू कलर की शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं इनकी लाड़ली पेस्टल ग्रीन और व्हाइट फ्रॉक में काफी प्यारी लग रही हैं.
बिपाशा ने प्यारा मैसेज भी लिखा है
बिपाशा बसु बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपनी बच्ची देवी को गोद में लिए हुए अपनी एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है. देवी एक प्यारा हेडबैंड पहने नजर आ रही हैं जबकि बिपाशा एक व्हाइट आउटफिट में काफी अमेजिंग लग रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा, “देवी 3 महीने की हो गई है, इसलिए उसके साथ हर सेकेंड तेजी से… हमारे लिए सबसे अच्छी याद है पापा और मम्मा ओवर द मून हैं #newparents #monkeylove #newmom #स्वीटबेबीगर्ल #gratitude #love #blessed # जयमातादी #दुर्गादुर्गा.”
आर माधवन ने बिपाशा की पोस्ट पर किया कमेंट
आर माधवन ने बिपाशा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “ओह, यह तो बस शुरुआत है.. टाइम विल फ्लाई.. वेट फॉर द फर्स्ट हग.” बिपाशा ने एक्टर के कमेंट के जवाब में लिखा, “@actormaddy Awwwwww मैजिकल मोमेंट, अपने बच्चे को देखो जो अब एक यंग बॉय है… हम सभी को इतना प्राउड कर रहा है.”
करण सिंह ग्रोवर से 2016 में की थी बिपाशा ने शादी
बता दें कि बिपाशा बसु ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से साल 2016 में शादी की थी. वहीं शादी के छह साल बाद बिपाशा ने 12 नवंबर 2022 को देवी को जन्म दिया था. इसकी जानकारी खुद कपल ने सोशल मीडिया के जरिए सभी के साथ शेयर की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो बिपाशा आखिरी बार साल 2015 में आई फिल्म ‘अलोन’ में नजर आई थीं. फिर साल 2016 में उन्होंने शादी कर ली और फिल्मों से दूरी बना ली. एक्ट्रेस भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. जहां वो फैंस के साथ अपनी लाइफ की हर अपडेट शेयर करती रहती हैं.

