27.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

नरेंद्र मोदी के सीएम रहते बीजेपी ने बनाया था जीत का रिकॉर्ड, इस बार ‘बुरी’ तरह टूटा; आंकड़े देखिए

मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद अगले ही साल 2002 में चुनाव हुए. इस चुनाव में बीजेपी ने 127 सीटों पर जीत दर्ज की. 1990 के बाद पार्टी की यह सबसे बड़ी जीत थी. 1998 में बीजेपी को 117 सीटें मिली थी.

BJP Landmark victory In Gujarat Election Result 2022 Break Narendra Modi Records abpp नरेंद्र मोदी के सीएम रहते बीजेपी ने बनाया था जीत का रिकॉर्ड, इस बार 'बुरी' तरह टूटा; आंकड़े देखिए

नरेंद्र मोदी

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. अब तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 150 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी के इतनी बड़ी जीत ने राजनीतिक विश्लेषकों को भी चौंका दिया है. नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुए भी बीजेपी इतनी बड़ी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी.

मोदी सीएम बने तो बीजेपी ने जीत का रिकॉर्ड बनाया
2001 में आंतरिक उठापटक के बाद बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया. मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद अगले ही साल 2002 में चुनाव हुए. इस चुनाव में बीजेपी ने 127 सीटों पर जीत दर्ज की. 1990 के बाद पार्टी की यह सबसे बड़ी जीत थी. 1998 में बीजेपी को 117 सीटें मिली थी.

गुजरात मॉडल के नाम पर जीत मिली, मगर सीटें घटी
मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद बीजेपी ने गुजरात मॉडल का प्रचार जोर-शोर से किया. 2007 और 2012 के चुनाव में गुजराती अस्मिता और गुजरात मॉडल को आगे कर पार्टी चुनावी मैदान में उतरी. दोनों चुनाव में पार्टी को जीत जरूर मिली, लेकिन सीटों की संख्या पहले की तुलना में घट गई.

2007 में बीजेपी को 117 और 2012 में 115 सीटों पर जीत मिली. 2012 के चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मोदी राष्ट्रीय राजनीति में आ गए.

2017 में भी मोदी ही चेहरा पर सीटें 100 से भी कम आई
2017 में बीजेपी नरेंद्र मोदी को आगे कर चुनावी मैदान में उतरी. बीजेपी को मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का फायदा जरूर मिला और पार्टी एंटी इनकंबेंसी के बावजूद सरकार बनाने में सफल रही. हालांकि सीटों की संख्या इस बार 100 के आंकड़े को भी नहीं छू पाई. 182 विधानसभा वाले गुजरात में बीजेपी के सिर्फ 99 विधायक ही जीत हासिल कर सके.

वोट प्रतिशत भी पहली बार 50 के पार, रिकॉर्ड बना
गुजरात में बंपर जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी के वोट प्रतिशत में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. पार्टी को इस बार करीब 53 प्रतिशत मिलता दिख रहा है. 2002 के चुनाव में बीजेपी के 49.85%, 2007 में 49.12% और 2012 में 47.85% वोट मिला था.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles