33.3 C
Jalandhar
Friday, July 11, 2025
spot_img

BJP संसदीय दल की मीटिंग आज, पीएम मोदी समेत दोनों सदनों के पार्टी सांसद रहेंगे मौजूद

BJP Parliamentry Board Meeting: गुजरात में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी अब मिशन 2024 की तैयारी में जुट गई है. पार्टी ने इससे पहले 14 दिसंबर को बैठक बुलाई थी.

BJP Parliamentary Party meeting today party MPs of both houses including PM Modi will be present jp nadda amit shah BJP संसदीय दल की मीटिंग आज, पीएम मोदी समेत दोनों सदनों के पार्टी सांसद रहेंगे मौजूद

जेपी नड्डा-पीएम मोदी-अमित शाह (फोटो सोर्स- पीटीआई)

BJP Parliamentry Board Meeting: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की आज संसदीय दल की बैठक (Parliamentary Party Meeting

) आयोजित होनी है. ये बैठक सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, संसदीय दल बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) बैठक में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले 14 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई थी.

दरअसल, गुजरात (Gujarat) में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी अब मिशन 2024 की तैयारी में जुट गई है. मिशन 2024 की रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी ने 14 दिसंबर को बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पीएम मोदी समेत जेपी नड्डा, अमित शाह भी शामिल हुए थे. इस बैठक में आगमी चुनावों (Upcoming Elections) पर भी चर्चा हुई. अगले एक साल में कर्नाटक (Karnataka), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chattisgarh), राजस्थान (Rajasthan) और त्रिपुरा (Tripura) सहित कई राज्यों में चुनाव होने हैं. संसदीय दल की बैठक में चुनावी राज्यों के लिए रणनीति भी तैयार गई.

गुजरात में 7वीं बार बीजेपी ने बनाई सरकार

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में इस बार 7वीं बार सरकार बनाई है. भूपेंद्र पटेल (Bhupendrabhai Patel) ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं, सीएम के साथ 17 मंत्रियों ने भी शपथ ली. मंत्रिपरिषद में विभागों का बंटवारा भी हो चुका है जिसमें सबसे अहम विभाग हर्ष संघवी (Harsh Sanghvi) को मिला है. हर्ष संघवी को गृह मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles