
पंजाब के फाजिल्का जिले के जलालाबाद हलके के गांव चक्क सुखेरा में भाइयों के बीच चल रहा जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। झगड़े में 2 पक्षों के कुछ व्यक्तियों के घायल हुए हैं। तेजधार हथियारों से हुए हमले में घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गंभीर घायल शख्स ने जान को खतरा बताते हुए पुलिस को शिकायत दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
पिता के नाम जमीन, 5 भाई 2 बहनें वारिस
सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन जंगीर सिंह ने बताया कि उसके पिता के नाम करीब 3 एकड़ जमीन है। वह 5 भाई और 2 बहनें, जो कानूनी तौर पर जमीन के वारिस हैं, लेकिन बहन की जमीन के हिस्से को लेकर उसका अपने भाइयों से विवाद चल रहा है। कुछ दिनों पहले गांव की पंचायत में फैसला हुआ, जिसे दूसरे पक्ष ने मानने से इनकार कर दिया। उसने गांव के ही कुछ व्यक्तियों के साथ मिलकर बहन की जमीन पर कब्जा किया हुआ है।

विधायक ने भी सुलह कराने का प्रयास किया
जंगीर के अनुसार, हलका विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सुलह कराने की कोशिश की, जो असफल रही। मंगलवार सुबह हथियारबंद लोगों ने उसकी बहन की हिस्से वाली 4 कनाल जमीन पर कब्जा करने की नीयत से उस पर हमला कर दिया। कब्जा वापस दिलाने के दौरान वह गंभीर घायल हो गया। परिवार ने गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को जानकारी दी। जंगीर के अनुसार, आरोपियों से अब उसे जान को खतरा महसूस हो रहा है।
पुलिस ने भी जमीन पर जाने से रोका
घायल जंगीर सिंह की बहन शल्लो बाई ने बताया कि उसके पिता की जमीन में कानूनी तौर पर वह बराबर की हिस्सेदार है, लेकिन उसके भाई जबरन कब्जा कर रहे है। उसका मालिकाना हक दिलाने के लिए एक भाई जद्दोजहद कर रहा है। उसने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने भी उसे उसकी जमीन पर जाने से मना कर दिया। आज जमीन छुड़वाने के लिए गए भाई गया तो उस पर हमला किया गया। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी।