
पंजाब के जिला रूपनगर के गांव चौता के साथ सटे सतलुज दरिया में बीती शाम करीब 6 बजे नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। नाव सवार 6 लोगों में 2 पानी में बह गए, जिनमें से 1 व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि, दूसरे की आज तलाश की जा रही है। हालांकि नाव सवार 4 लोगों को मल्लाह और उसके साथी ने कड़ी मशक्कत कर बचा लिया।
बता दें कि कल शाम दरिया पार से कुछ लोग खेती का काम कर घर वापस लौट रहे थे। नाव में करीब 6 लोग सवार थे। नाव सवार लोगों में से 4 लोग अन्य गांव से थे, जो तैरना नहीं जानते थे, जिनमें दो महिलाएं शामिल थीं तथा दो पुरुष शामिल थे। चालक ने बताया कि जब नाव किनारे से करीब 50 फीट दूर थी, तब उसमें सवार लोगों के बैठने में असंतुलित बनने से नाव में पानी भरना शुरू हो गया।

मल्लाह और साथी ने नदी में कूदकर बैलेंस बनाने की कोशिश की
मल्लाह ने कहा कि मैं और मेरा साथी उसी वक्त दरिया में कूदकर नाव का बैलेंस बनाने लगे। लोगों से अपील की कि वे डरें नहीं बीच में ही बैठे रहे। मगर, घबराहट में आकर नाव सवार सभी लोगों ने दरिया में छलांग लगा दी। सतलुज दरिया में पानी का बहाव थोड़ा तेज था, इसके चलते मल्लाह तथा आसपास खड़े लोगों ने भारी मशक्कत करके 4 लोगों को तो बचा लिया, मगर 2 लोग पानी में बह गए।

सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ASI
जिसमें से एक व्यक्ति राम लुभाया (32) पुत्र हरदेव चांद का शव मौके से ही निकाल लिया गया। तथा दूसरा व्यक्ति भगतराम (45) पुत्र सदाराम दरिया में बह गया, जिसकी तलाश आज गोताखोर कमलप्रीत सिंह द्वारा की जा रही है। इधर, घटना की सूचना पाकर ASI हरिपुर चौकी इंचार्ज सोहन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

सरकार से लाइफ जैकेट और मुआवजे की मांग
घटना की सूचना मिलते ही पंजाब मोर्चा के कन्वीनर गौरव राणा भी अपनी टीम के साथ पहुंचे, उन्होंने पंजाब सरकार से तुरंत हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोगों को मुआवजा देने की मांग की। साथ ही जिला के सतलुज दरिया के साथ सटे तमाम गांव के मल्लाह तथा सफर करने वाले लोगों को तत्काल लाइफ जैकेट मुहैया कराने की मांग रखी है।

