
Bollywood Sequel Films: बॉलीवुड में अब तक कई फिल्मों के सीक्वल आ चुके हैं. कुछ सीक्वल ऐसे भी रहे हैं जिन्हें लेकर क्रेज पहले भाग से भी ज्यादा देखने मिला है. चलिए बताते हैं उन फिल्मों के नाम.

बॉलीवुड में रीमेक्स और सीक्वल्स का ट्रेंड बहुत पुराना है. खास बात ये है कि कुछ ऐसे भी सीक्वल्स बनते हैं कई बार जिनका पिछली फिल्म की कहानी से कोई लेना-देना नहीं होता है. हालांकि फिर भी दर्शकों में सीक्वल्स को लेकर काफी एक्साइटमेंट होता है. आज बताते हैं आपको उन्हीं फिल्मों के बारे में जिनके सीक्वल को लेकर पहले पार्ट से भी ज्यादा बज़ देखने को मिला.

इस साल आई कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ अक्षय कुमार की ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है, लेकिन फिर भी दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर भी कार्तिक और कियारा की फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की.

अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्म ‘दृष्यम 2’ को लेकर भी काफी बज देखने मिला है. सात साल पहले इसका पहला भाग आया था, जिसके बाद से दर्शक सीक्वल के लिए बेताब थे.

‘केजीएफ’ का पहला भाग 2018 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. वहीं इसका सीक्वल ‘केजीएफ 2’ जब रिलीज हुआ तो दुनियाभर में इसका क्रेज देखने मिला.

आर माधवन और कंगना रनौत की ‘तनु वेड्स मनु’ बॉलीवुड की मोस्ट एंटरटेनिंग फिल्म में शुमार है. इसके बाद फिल्म के सीक्वल का हर किसी को इंतजार था. साल 2015 में इसकी सीक्वल ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

2018 में आई आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता और गजराज राव स्टारर ‘बधाई हो’ की अपार सफलता के बाद मेकर्स ने इसका सीक्वल रिलीज किया. हालांकि, पिछले पार्ट से इसका सीक्वल ‘बधाई दो’ बिल्कुल अलग था, लेकिन दर्शकों ने इसे हाथों हाथ लिया.

सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं और फैंस को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इसकी पिछली दोनों प्रेंचाइजी ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल किया था.