
पंजाब के जिला लुधियाना में आज कैबिनेट मीटिंग शुरू हो गई है। CM भगवंत मान भी बैठक में पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि आज महानगर के भी कुछ अहम मुद्दे पर विधायकों से CM बातचीत कर रहे हैं। ये मीटिंग किन्हीं कारणों के चलते चंडीगढ़ से रद्द करके लुधियाना के सर्किट हाउस में रखी गई है।
देर रात से ही सर्किट हाउस नजदीक पुलिस कर्मचारी तैनात हैं। सर्किट में आने-जाने वालों की गहनता से चेकिंग की जा रही है। सुबह से ही सर्किट हाऊस को चारों और से पुलिस घेरे में कवर कर किया हुआ है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में वहीं अधिकारी शामिल हैं जिनके एजेंडे बैठक में पहले से हैं। बीते दिन देर शाम सभी विधायकों को महानगर में होने जा रही कैबिनेट मीटिंग के बारे से बताया गया है। कुछ विधायक जालंधर उप-चुनाव में व्यस्त है, जिन्हें तुरंत बैठक में पहुंचने के लिए कहा गया है।
8 कैदियों को छोड़ने का एजेंडा भी शामिल
सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट मीटिंग में करीब 8 कैदियों को छोड़ने का एजेंडा भी शामिल है, लेकिन अभी किसी अधिकारी या विधायक ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पंजाब सरकार की तरफ से सजा पूरी करने वाले कैदियों का एजेंडा पास कर उसे राज्यपाल को भेजा जाएगा। ताकि उन्हें समय अनुसार रिहाई मिल सके। ये बैठक सुबह से शुरू होकर दोपहर करीब 2 बजे से चलेगी।

