29.4 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

होशियारपुर में कार नहर में गिरी:कपूरथला के NRI वकील की मौत, घूमने आया था; रिश्तेदार बोला- शराब पी रखी थी

नहर में गिरी कार को क्रेन से निकालते और एडवोकेट जोगराज की फाइल फोटो - Dainik Bhaskar
नहर में गिरी कार को क्रेन से निकालते और एडवोकेट जोगराज की फाइल फोटो

पंजाब में होशियारपुर के कस्बा तलवाड़ा में मुकेरियां हाईडल प्रोजेक्ट की नहर में मारुति बरेजा कार गिर गई। होशियारपुर से आई गोताखोरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला। कार से एक डैड बॉडी मिली। मरने वाले व्यक्ति की पहचान 67 वर्षीय एडवोकेट जोगराज सिंह के रूप में हुई है, जोकि कपूरथला का रहने वाला था।

नहर से कार को बाहर निकालते गोताखोर।
नहर से कार को बाहर निकालते गोताखोर।

तलवाड़ा में घूमने आया था अमेरिका निवासी
एडवोकेट जोगराज सिंह पिछले 30 सालों से अमेरिका में रह रहा था। वह पंजाब घूमने के लिए आया था। दो दिन से जोगराज सिंह तलवाड़ा में ही घूम रहा था। वह शाह नहर बैराज से होते हुए जब तलवाड़ा की तरफ जा रहा था तब अचानक कार बेकाबू हो गई और नहर में जा गिरी।

क्रेन की मदद से नहर से निकाली जा रही कार और मौके पर जमा भीड़
क्रेन की मदद से नहर से निकाली जा रही कार और मौके पर जमा भीड़

मृतक के रिश्तेदार ने बताया शराब पी रखी थी
मृतक के रिश्तेदार बाबू ने बताया कि उसको गांव खिजारपुर से एक फोन आया था कि नशे में धुत व्यक्ति गांव के बाहर कार लगा कर खड़ा है। वह आप को अपना जानकर बता रहा है। जिसके बाद वह उसे अपने घर हाजीपुर ले आए। लेकिन उसने शराब बहुत अधिक पी रखी थी।

जिसके चलते जोगराज उनके साथ उनके घर पर नहीं गया। बल्कि वह उनकी दुकान के बाहर ही कार में सो गया। जब उसकी आंख खुली तो वह वहीं से कार लेकर तलवाड़ा की तरफ चला गया। उन्होंने जोगराज के परिवार को इस हादसे के बारे में सारी जानकारी दे दी है।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles