
ललतों इलाके में एक शख्स ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार को जब पता चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना सदर की पुलिस ने मृतक जग्गा सिंह(35) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रख दिया है। लेकिन जब जांच की, तो आरोपी जगरूप सिंह और खन्ना निवासी सूरज उर्फ सन्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का पर्चा दर्ज किया है।
गार्ड के दस्तावेजों पर फर्में बना की थी बोगस बिलिंग
मृतक की पत्नी वीरपाल कौर ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि उसका पति माॅडल टाउन स्थित एक स्टोर पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते था। कुछ महीने पहले उन्हें पैसों की जरूरत थी, लिहाजा उनके पति जग्गा सिंह ने अपने दोस्तों जगरूप सिंह और सूरज से लोन लेकर देने की बात कही थी।
आरोपियों ने कहा कि उनकी बैंक में अच्छी जान-पहचान है, वो उसे लोन दिलवा देंगे। लेकिन उन्होंने एेसा कुछ नहीं किया। कुछ दिन पहले जग्गा सिंह के घर इनकम टैक्स का नोटिस आया कि उसने अपनी फर्मों से बड़ी ट्रांजेक्शन की है।
उसने इनकम टैक्स अधिकारियों से आॅफिस में बात की तो पता चला कि वाकई में उनके दस्तावेजों पर कुछ फर्में तैयार हुई हैं, जिससे बोगस बिलिंग हो रही है। जिसके बाद से वो परेशान थे। उन्होंने आरोपियों से इस बारे में बात की तो उन्होंने सही ढंग से बात नहीं की। जिसकी वजह से वो काफी परेशान थे। इसी के चलते उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

