
पुलिस महकमे में आईपीएस प्रमोशन विवादों में घिरता जा रहा है। मामला जहां पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में पहुंच चुका है, वहीं दूसरी तरफ प्रमोट हुए आईपीएस का प्रमोशन के बाद का वेतन बढ़ोतरी तक नहीं हुई है।
डीजीपी पीके अग्रवाल होम सेक्रेट्री टीवीएसएन प्रसाद को इन पांच आईपीएस की वेतन वृद्धि के लिए 15 रिमाइंडर लिख चुके हैं। लेकिन अभी तक पुराने पद के अनुसार ही वेतन मिल रहा है। इन आईपीएस में ममता सिंह, एम रवि किरण, डाॅ. हनीफ कुरैशी, केके राव और हामिद अख्तर शामिल हैं।
इनमें हामिद अख्तर को डीआईजी जबकि बाकी सभी को एडीजीपी के पद पर प्रमोट किया गया था। डीजीपी ने पत्र में आईपीएस अधिकारियों की सालाना वेतन वृद्धि को लेकर भेजे गए पिछले 14 रिमाइंडर लेटर की तारीख का हवाला देते हुए होम सेक्रेट्री को लिखा है कि उपरोक्त विषय पर आईपीएस अधिकारियों की सालाना वेतन वृद्धि के केस आपके कार्यालय भेजे गए थे।
ज्यादातर पदों के लिए केंद्र सरकार से परमिशन ही नहीं ली गई। याचिका में कहा गया है कि राज्य में आईपीएस की एक्स कैडर पोस्ट 19 है, लेकिन हरियाणा में 31 पोस्ट ज्यादा बनाई हुई हैं। जनवरी में हरियाणा सरकार से इस पर जवाब भी मांगा गया था।
पत्र में लिखा गया था कि हरियाणा में डीजी की एक्स-कैडर पोस्ट 2 व एडीजीपी की 6 हो सकती है। परंतु प्रदेश में डीजी की 6 और एडीजीपी की 17 एक्स काडर पोस्ट पर अफसर काम कर रहे हैं। जबकि डीजीपी के पूर्व में होम सेक्रेट्री को लिख पत्र में डीजी की एक्स काडर पोस्ट 14 और एडीजीपी की 8 पोस्ट बताई गई।
इसके बाद कुछ आईजी का एडीजीपी के पद पर प्रमोशन किया गया और यहीं से मामला फंसता चला गया। वेतन वृद्धि को लेकर सेक्रेट्री होम-1 महावीर कौशिक ने कहा-मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है।
यह है हरियाणा में आईपीएस पोस्ट का गणित
हरियाणा में आईपीएस के 144 पद हैं। इनमें 79 सीनियर ड्यूटी पोस्ट हैं। इनके अलावा 31 सेंट्रल डेपुटेशन रिजर्व, 19 स्टेट डेपुटेशन रिजर्व यानी एक्स कैडर, 2 ट्रेनिंग रिजर्व व 13 लीव एंड जूनियर पोस्ट शामिल हैं।
कैडर रिव्यू पेंडिंग, जल्द करे तो बढ़ सकती है पोस्ट : राज्य की सीनियर ड्यूटी पोस्ट के लिए कैडर रिव्यू पिछले साल से लंबित हैं। अभी एसडीपी 79 हैं और उसका 25 प्रतिशत एक्स कैडर पोस्ट सकती है। यदि सरकार कैडर रिव्यू समय पर कराती तो सीनियर ड्यूटी पोस्ट 5-7 बढ़ सकती हैं। इसके अनुसार एक्स-काडर पोस्ट में भी फायदा मिलता।