CBSE Board Exams 2023 From Today: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. परीक्षा के लिए जारी हुईं ये जरूरी गाइडलाइंस देख लें.

आज से शुरू हो रही हैं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं ( Image Source : Getty )
CBSE Board Exams 2023 Guidelines: बोर्ड परीक्षाओं का सीजन शुरू हो चुका है. जहां कई स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं, वहीं कुछ की अभी शुरू होना बाकी हैं. जैसे आज यानी 15 फरवरी 2023 दिन बुधवार से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. पेपर को लेकर कुछ जरूर गाइडलाइंस हैं जो छात्रों को अपने दिमाग में जरूर रखनी चाहिए ताकि उन्हें एंड मोमेंट पर परेशानी का सामना न करना पड़े. जानते हैं ऐसी ही कुछ इंपॉर्टेंट गाइडलाइंस.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- किसी भी कैंडिडेट को दस बजे के बाद एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं मिलेगा इसलिए समय से परीक्षा देने जाएं और टाइम से पहले ही केंद्र पहुंच जाएं.
- परीक्षा के लिए जाते समय स्टूडेंट्स स्कूल यूनिफॉर्म ही पहनें और साथ में स्कूल का आईडेंटिटी कार्ड जरूर रखें. इसके साथ ही सीबीएसई ने जो एडमिट कार्ड जारी किया है वो भी साथ जरूर रखें.
- केंद्र में केवल वही स्टेशनरी आइटम ले जाएं जिनकी अनुमति है. कोई भी अतिरिक्त सामान साथ न रखें.
- किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल फोन, जीपीएस, कैलकुलेटर, गैजेट्स, इलेक्ट्रॉनिक घड़िया वगैरह साथ में न रखें.
- एडमिट कार्ड पर दिए नियम ठीक से पढ़ लें और उनका पालन करें.
- किसी भी तरह के अनफेयर तरीके का इस्तेमाल परीक्षा के दौरान न करें और सभी नियमों का ठीक से पालन करें.
- परीक्षा को लेकर किसी प्रकार के रूमर न फैलाएं और न ही किसी तरह की अफवाह का हिस्सा बनें.
अन्य जरूरी डिटेल
इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 38 लाख के करीब छात्र भाग लेंगे. एग्जाम आज से शुरू होकर 15 अप्रैल 2023 तक चलेंगी. दसवीं में कुल 21.8 लाख कैंडिडेट्स भाग ले रहे हैं और बारहवीं की परीक्षा में 16.9 लाख स्टूडेंट्स भाग लेंगे. सीबीएसई द्वारा जारी डेटा के मुताबिक ये परीक्षाएं देशभर के 7200 सेंटर्स और दुनिय भर के 26 सेंटर्स पर आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई ने परीक्षा में चैटजीपीटी के इस्तेमाल पर रोक लगाई है.

