CTET Result 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन जल्द ही सीटीईटी परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर सकता है. जानिए सीबीएसई सीटीईटी दिसबंर रिजल्ट को लेकर क्या है ताजा अपडेट.

कब तक जारी होंगे सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट 2023? ( Image Source : getty )
CBSE CTET December Result 2023 Soon: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट जारी कर सकता है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा दी है, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ctet.nic.in. इसके अलावा कोई और अल्टरनेटिव वेबसाइट नहीं है जहां से नतीजे देखें जा सकें इसलिए केवल यहीं रिजल्ट चेक करें.
कब तक आ सकता है रिजल्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई सीटीईटी 2023 परीक्षा के नतीजे इस महीने यानी फरवरी महीने के अंत तक आ सकते हैं. हालांकि सीबीएसई ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
किस तारीख पर आयोजित हुई थी परीक्षा
सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 के बीच किया गया था. इस परीक्षा के लिए प्रिलिमिनेरी आंसर-की यानी जिस पर ऑब्जेक्शन किया जा सकता है, 14 फरवरी 2023 के दिन रिलीज हुई थी. इसके बाद ऑब्जेक्शन विंडो 17 फरवरी 2023 के दिन बंद हो गई थी. नतीजों के साथ फाइनल आंसर-की भी रिलीज की जा सकती है.
जारी होने के बाद ऐसे चेक करें स्कोर
- सीबीएसई सीटीईठी परीक्षा के नतीजे रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ctet.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर CTET Result लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल सकते हैं.
- परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर दी सूचनाओं पर ही यकीन करें.