
पंजाब के जालंधर में बीते कल एक 6 महीने की बच्ची को उठा कर ले जाने वाले गिरोह की सीसीटीवी सामने आई है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि किडनैपर 3 थे और उनमें एक महिला शामिल थी। तीनों स्कूटी पर सवार होकर आए बच्चों के बीच से बच्ची को उठाकर ले गए।
हालांकि जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है उसकी क्वालिटी खराब है। सीसीटीवी में बच्चा उठाने वाले गिरोह के सदस्यों के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं। न ही स्कूटी का नंबर नजर आ रहा है। पुलिस उनके पहने कपड़ों, स्कूटी के कलर और जिस रूट से वह आए थे उस रूट पर लगे कुछ अन्य कैमरों को भी खंगाल कर गिरोह को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

भाई-बहन को 500 रुपए देकर बच्ची ले गए
मामला विज नगर गाजी गुल्ला का है। यहां जब बच्ची को गिरोह ने उठाया उस वक्त प्रवासी ओम प्रकाश के दो बच्चे अपनी बहन को घर के बाहर झूला झूला रहे थे। वहां पर कुछ अन्य बच्चे भी खेल रहे थे। किडनैपर स्कूटी पर बच्चों के पास आए। उन्होंने पहले बच्चों को अपनी बातों में लगाया। इसके बाद 6 माह की बच्ची के भाई और बहन को 500 रुपए दिए और महिला ने बच्ची को उठा लिया।
तीन किडनैपरों में से स्कूटी से नीचे सिर्फ महिला ही उतरी। महिला ने बच्ची को पहले खिलाने के लिए झूले से उठाया। उसके बाद वह बच्ची को लेकर स्कूटी पर बैठ गई और तीनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर टीमों का गठन कर दिया है, जो अलग-अलग स्थानों पर इस बच्चा चोर गिरोह का पता लगा रही हैं।

