40 C
Jalandhar
Thursday, April 17, 2025
spot_img

Chardham Yatra 2023: चारधाम श्रद्धालुओं की मदद के लिए बना कॉल सेंटर, एक फोन पर दूर होगी रजिस्ट्रेशन की परेशानी

Chardham Yatra 2023: जो श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए होटल बुकिंग करवा चुके हैं, लेकिन उन्हें वेब पोर्टल या मोबाइल ऐप से पंजीकरण नहीं मिल पा रहा है तो कॉल सेंटर में फोन कर पंजीकरण करवा सकते हैं.

Chardham Yatra 2023 ragistraion by phone call for kedarnath, badrinath, gangotri and yamunotri Chardham Yatra 2023: चारधाम श्रद्धालुओं की मदद के लिए बना कॉल सेंटर, एक फोन पर दूर होगी रजिस्ट्रेशन की परेशानी

(बद्रीनाथ धाम, फोटो क्रेडिट- पीटीआई)

Chardham Yatra 2023 Call Center: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चारधाम यात्रा (Chardham) शुरू होने में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है, जिसे देखते हुए प्रशासन अंतिम तैयारियों में जुट गया है. वहीं उत्तराखंड विकास परिषद (Uttarakhand Development Council) ने ऐसे चारधाम श्रद्धालुओं की सहायता के लिए एक कॉल सेंटर (Call Center) शुरू किया है, जिन्होंने अपने होटल बुक करवा लिए हैं लेकिन उन्हें वेब पोर्टल (Web Portal) या मोबाइल ऐप (Mobile App) के माध्यम से पंजीकरण नहीं मिल पा रहा है. परिषद ने इसकी जानकारी दी.

उत्तराखंड विकास परिषद ने कहा कि यह 15 लाइन वाला कॉल सेंटर है, जिसे देहरादून स्थित मुख्यालय में संचालित किया जा रहा है. इससे प्राप्त जानकारी के अनुसार, यदि श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए होटल बुकिंग करवा चुके हैं परंतु उन्हें वेब पोर्टल अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण नहीं मिल पा रहा है तो वे टोल फ्री नंबर पर फोन करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles