Chardham Yatra 2023: जो श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए होटल बुकिंग करवा चुके हैं, लेकिन उन्हें वेब पोर्टल या मोबाइल ऐप से पंजीकरण नहीं मिल पा रहा है तो कॉल सेंटर में फोन कर पंजीकरण करवा सकते हैं.

(बद्रीनाथ धाम, फोटो क्रेडिट- पीटीआई)
Chardham Yatra 2023 Call Center: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चारधाम यात्रा (Chardham) शुरू होने में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है, जिसे देखते हुए प्रशासन अंतिम तैयारियों में जुट गया है. वहीं उत्तराखंड विकास परिषद (Uttarakhand Development Council) ने ऐसे चारधाम श्रद्धालुओं की सहायता के लिए एक कॉल सेंटर (Call Center) शुरू किया है, जिन्होंने अपने होटल बुक करवा लिए हैं लेकिन उन्हें वेब पोर्टल (Web Portal) या मोबाइल ऐप (Mobile App) के माध्यम से पंजीकरण नहीं मिल पा रहा है. परिषद ने इसकी जानकारी दी.
उत्तराखंड विकास परिषद ने कहा कि यह 15 लाइन वाला कॉल सेंटर है, जिसे देहरादून स्थित मुख्यालय में संचालित किया जा रहा है. इससे प्राप्त जानकारी के अनुसार, यदि श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए होटल बुकिंग करवा चुके हैं परंतु उन्हें वेब पोर्टल अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण नहीं मिल पा रहा है तो वे टोल फ्री नंबर पर फोन करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.
चारधाम श्रद्धालुओं के बना कॉल सेंटर
यह सुविधा उत्तराखंड के उन होटल मालिकों को भी उपलब्ध कराई जा रही है जिनके ग्राहकों को पंजीकरण नहीं मिल पाया है. होटल मालिक भी इन नंबरों पर कॉल कर अपने अतिथियों का पंजीकरण करवा सकते हैं. हालांकि, इस प्रकार के मामलों में श्रद्धालुओं को अपनी होटल बुकिंग का पूरा विवरण देना होगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में एक बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि प्रदेश के होटलों एवं होमस्टे में बुकिंग करवा चुके श्रद्धालुओं का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए और उनके दर्शन के लिए व्यवस्था की जाए.
आपको बता दें कि उत्तराखंड में 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे. वहीं 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. इस यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की ओर से दो महीने पहले 21 फरवरी से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था. इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.