14.8 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सलियों ने रेत ढुलाई में लगे तीन वाहनों में की आगजनी, मजदूरों को दी जान से मारने की धमकी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने रेत ढुलाई करने गए तीन वाहनों में आग लगा दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

Chhattisgarh In Bijapur Naxalites Set Fire To Three Vehicles Engaged In Sand Transportation ann Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सलियों ने रेत ढुलाई में लगे तीन वाहनों में की आगजनी, मजदूरों को दी जान से मारने की धमकी

नक्सलियों ने बीजापुर में रेट ढुलाई कर रहे तीन वाहनों में आग लगा दी (फोटो क्रेडिट- बीजापुर पुलिस) ( Image Source : Bijapur Police )

Bijapur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में मंगलवार को एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया.   नक्सलियों ने यहां मिंगाचल नदी (Mingachal River) में रेत ढुलाई के लिए गए तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस वारदात में दो टिप्पर और एक ट्रैक्टर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. घटना के बाद से वाहन मालिकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मंगलवार दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया.

घटनास्थल में मौजूद मजदूर नक्सलियों की आने की सूचना पर वहां से भाग गए और अपनी जान बचाई. नक्सलियों ने इस वारदात को  पेद्दा कोड़ेपाल गांव में मौजूद मिंगाचल नदी के घाट में अंजाम दिया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके के लिए पुलिस बल को भी रवाना किया गया, लेकिन नक्सली तब तक घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. पिछले सप्ताह भर में नक्सलियों ने दो बार आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है. जिसमें नक्सलियों ने 5 गाड़ियों में आगजनी करने के साथ मजदूरों से मारपीट भी की है. बताया जा रहा है कि भवन निर्माण के लिए दो टिप्पर  और एक ट्रैक्टर में घाट से रेत ले जाई जा रही थी. इसकी सूचना नक्सलियों को लगी और मौके पर पहुंचकर उन्होंने वाहनों में पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा दी.

दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम

दअरसल, नक्सली पिछले कुछ दिनों से सड़क निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं. इस कारण वो निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी कर रहे हैं. मंगलवार को भी पेद्दा कोड़ेपाल गांव में मौजूद मिंगाचल नदी के घाट में सड़क निर्माण के लिए दो टिप्पर और एक ट्रेक्टर में रेत  ढुलाई की जा रहा थी.  इसकी जानकारी नक्सलियों को लगी. इसके बाद दिनदहाड़े नक्सली मौके पर पहुंचे. वहां मौजूद मजदूरों के मुताबिक सभी नक्सली हथियारों से लैस थे. नक्सलियों ने दोनों टिप्पर और एक ट्रैक्टर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. साथ ही दोबारा रेत ढुलाई के लिए आने पर ट्रक ड्राइवरों को जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद ट्रक ड्राइवरों ने इसकी जानकारी अपने वाहन मालिकों को को दी.

 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि नक्सलियों के मिंगाचल एरिया कमेटी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं इस घटना के बाद से ठेकेदारों में और वाहन मालिकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. फिलहाल घटना के बाद इस इलाके में पुलिस पूरी सुरक्षा देने की बात कह रही है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles