Protest in China: पुलिस को चकमा देने के लिए एक्टिविस्ट अब प्रदर्शन से जुड़ी वीडियो या फोटो को विदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सेव कर रहे हैं. इसी बीच ट्विटर पर #hangzhou काफी ट्रेंड हो रहा है.
चीन में लॉकडाउन के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
China Covid Protest: चीन में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना के खिलाफ बनाए गए सख्त नियमों को लेकर लोग अब सड़क पर उतर चुके हैं. प्रदर्शनकारियों की आवाज को दबाने के लिए बल प्रयोग भी किया जा रहा है. इसके बाद भी सरकार प्रदर्शन पर लगाम नहीं लगा पा रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विरोध-प्रदर्शन से जुड़े वीडियोज, फोटोज को प्रसारित करने पर बैन है. विरोध-प्रदर्शन से जुड़ी सामग्री को वायरल करने वाले अकाउंट्स भी कड़े सेंसर वाले साइबरस्पेस पर डाले गए हैं. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच में चूहे-बिल्ली का खेल जारी है. पुलिस को चकमा देने के लिए प्रदर्शनकारियों की ओर से डेटिंग एप और सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है.
ग्वांगझू में भिड़े पुलिस-प्रदर्शनकारी
चीन के दक्षिणी शहर ग्वांगझू में बुधवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नई झड़प हुईं. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक यहां से मंगलवार की रात कम से कम तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. गांव में भारी पुलिस फोर्स मौजूद है तो वहीं दूसरे शहरों से प्रदर्शनकारी भी जुट रहे हैं. ट्विटर पर #hangzhou की बाढ़ आ गई है. बता दें कि ट्विटर चीन में चलता भी नहीं है.