Citadel Premiere: प्रियंका चोपड़ा की सीरीज ‘सिटाडेट’ के प्रीमियर पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की. इस इवेंट में वरुण धवन और रेखा ने हर किसी का ध्यान खींच लिया.

सिटाडेल प्रीमियर ( Image Source : Varun Dhawan Instagram )
Varun Dhawan And Rekha At Citadel Premiere: वरुण धवन (Varun Dhawan) बॉलीवुड के चार्मिंग और फन लविंग एक्टर में से एक हैं. किसी इवेंट में उनकी प्रेजेंस रौनक ला देती है. हाल ही में अभिनेता ने मुंबई में हुए नीता अंबानी कल्चरल सेंटर लॉन्च पर अमेरिका मॉडल गिगी हदीद को गोद में उठा कर किस करना भारी पड़ गया, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हुई, वहीं अब एक बार फिर से वरुण चर्चा में हैं और इस बार रेखा के साथ वायरल हो रही उनकी फोटो फैंस का ध्यान खींच रही है.
‘सिटाडेल’ प्रीमियर
रेखा के साथ वरुण धवन की वायरल हो रही ये फोटो ‘सिटाडेल’ प्रीमियर के दौरान की है. मुंबई में हुए ‘सिटाडेल’ सीरीज के प्रीमियर के दौरान बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की तमाम हस्तियों में शिरकत की. प्रियंका चोपड़ा को सपोर्ट करने के लिए यहां सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. रेखा ने भी इस इवेंट में अपनी खूबसूरती और कांजीवरम साड़ी के साथ अपने लुक से हर किसी का एक बार फिर से ध्यान खींच लिया.
रेखा के साथ वरुण धवन की फोटो वायरल
वरुण धवन की रेखा के साथ इस प्रीमियर के दौरान की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहा है. बता दें, वरुण धवन को हाल ही में सोशल मीडिया यूजर्स के विरोध का सामना करना पड़ा था. नीता अंबानी कल्चरल सेंटर लॉन्च पर अपनी परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने गिगी हदीद को गोद में उठा कर किस कर लिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी खरीखोटी सुनाई गई. हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि ये सभी प्लॉन्ड था. गिगी ने भी पोस्ट शेयर कर लिखा था कि, वरुण ने उनका बॉलीवुड का सपना पूरा किया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में रिलीज हुई वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म ‘भेड़िया’ फ्लॉप साबित हुई. वहीं अब फैंस को इंतजार है उनकी फिल्म ‘बवाल’ का जिसमें जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी.