36.9 C
Jalandhar
Saturday, July 12, 2025
spot_img

पेरू में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, 12 की मौत, राष्ट्रपति को हटाने की कर रहे थे मांग

Peru President Issue: पेरू में सोमवार को प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई. घटना में 12 लोग मारे गए हैं.

World News 12 people died clash between police protesters Peru president issue पेरू में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, 12 की मौत, राष्ट्रपति को हटाने की कर रहे थे मांग

पेरू हिंसा में 12 की मौत

Peru President Issue: पेरू में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष में 12 लोगों की मौत हो गई है. पेरू में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति डीना बोलुआर्टे को हटाने की मांग कर रहे हैं. इसी दौरान सोमवार को प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई, जिसमें 12 लोग मारे गए हैं. यह घटना जुलियाका एयरपोर्ट पर हुई है.

मारे गए 12 लोगों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि यह खूनी झड़प जुलियाका शहर के दक्षिण-पूर्व में स्थित पुनो रीजन में हुई है. प्रदर्शनकारी देश के राष्ट्रपति दीना बोलुआर्टे को हटाने की मांग कर रहे थे. दरअसल, दीना बोलुआर्टे ने 7 दिसंबर 2022 को पेरू के तत्कालीन राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो को हटाने के बाद उन्हें गिरफ्तार करवा लिया था. इसके बाद ही बोलुआर्टे ने देश की गद्दी संभाली है.

संघर्षों से जूझ रहा पेरू
बता दें कि पेरू कई वर्षों से राजनीतिक अस्थिरता की वजह से संघर्षों से जूझ रहा है. पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो भ्रष्टाचार से संबंधित जांच का सामना कर रहे थे. प्रदर्शनकारी वामपंथी विचारधारा वाले पेड्रो कैस्टिलो को हटाने से नाराज हैं और वो चाहते हैं कि डीना बोलुआर्टे इस्तीफा दें और देस में तुरंत नए चुनाव करवाए जाएं. पेरू में चुनाव साल 2024 में होने वाले थे, जो अब बढ़ाकर 2026 कर दिया गया है.

अब तक 34 लोगों की जान गई
कैलोस मोंगे अस्पताल के एक अधिकारी ने पेरू के एक टीवी चैनल को बताया कि जुलियाका में सोमवार को मारे गए सभी लोगों को गोली मारी गई है. वहीं, पेरू में पेड्रो कैस्टिलो के राष्ट्रपति पद से हटने के बाद से शुरू हुई झड़पों ने अबतक देश भर में 34 लोग मारे जा चुके हैं. जुलियाका शहर का पुनो रीजन बोलीविया की बॉर्डर पर स्थित है, यहां आयमारा स्वदेशी ग्रुप के कई लोग रहते हैं. राष्ट्रपति संकट के शुरू होने के बाद से पुनो सरकार विरोधी-प्रदर्शनों का केंद्र रहा है, यहां 4 जनवरी को खुली हड़ताल की घोषणा भी की गई थी.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles