
पंजाब के फरीदकोट जिले का मौसम आज काफी सुहावना है। रात को आंधी-तूफान के बाद सुबह हुई बारिश ने ठंडक का अहसास कराया। वहीं जन-जीवन प्रभावित भी हुआ। गलियां में सड़कों पर पानी भरने से लोगों को सुबह के समय ऑफिस, स्कूल और अपने काम पर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। रूक-रूक कर हो रही बारिश और सड़कों पर भरे पानी के बीच आवागमन करने में पैदल और 2 पहिया वाहन चालकों को कठिनाई हुई।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बदला मौसम
बता दें कि सोमवार की सुबह फरीदकोट जिले का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है। हालांकि मौसम विशेषज्ञ इस बारिश का कारण पश्चिमी विक्षोभ की अत्याधिक सक्रियता को बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे प्री-मानसून की बारिश भी मान रहे हैं। वहीं यह बारिश सभी के लिए फायदेमंद मानी जा रही है, क्योंकि बारिश होने के कारण तापमान भी सामान्य बना हुआ है।
कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे टूटकर गिरे
वहीं रविवार रात तेज धूलभरी आंधी चलने से कई जगह पेड़ और बिजली के खंभों के टूटकर गिरने की खबर है, जिसके कारण जिले के कई हिस्सों में बिजली सप्लाई बधित हुई। मौसम विज्ञानी डॉ. सुधीर मिश्रा के अनुसार, बुधवार तक मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है। वहीं यह बारिश किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है। मई का अंतिम सप्ताह में अब तक लगभग 75 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है और 2 दिन और बादल बरसने के आसार हैं।