
पंजाब के CM भगवंत मान आज पटियाला के नव निर्मित बस स्टैंड का उद्घाटन करने पहुंच गए हैं। उनके साथ पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह समेत अन्य विधायक व नेता मौजूद हैं।
ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पुरानी सरकारों के नेता ने लोगों से धोखा कर अपने बिजनेस स्थापित कर लिए। जबकि मान सरकार के काम को लोगों को खूब समर्थन मिला है। यही कारण है कि अब पंजाब विकास की ओर बढ़ रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि मान सरकार के निरंतर जनहित कार्यों की बदौलत ही जांलधर के लोगों ने मान सरकार को जिताया है। उन्होंने कहा कि पटियाला में अत्याधुनिक बस स्टैंड से पटियाला समेत आसपास के लोगों को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि बस स्टैंड के बीच शहर होने के चलते ट्रैफिक जाम और लोगों को अन्य प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
जनसंपर्क एवं हॉर्टिकल्चर मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि मान सरकार के जन हितैषी कार्यों की बदौलत ही जालंधर के लोगों ने AAP को वोट डाली है। उन्होंने कहा कि 13 मई को चुनावी नतीजे आए और CM पंजाब भगवंत मान ने 17 मई को ही जांलधर में कैबिनेट मीटिंग रखी है।
1500 बसों के संचालन समेत लिफ्ट-रैंप की सुविधा
CM मान कह चुके हैं कि इस नए बस स्टैंड में लिफ्ट और रैंप जैसी सुविधाएं भी होंगी। 8.51 एकड़ रकबा में करोड़ों रुपए की लागत से तैयार इस मॉडर्न बस स्टैंड से कुल 1500 बसों का संचालन किया जाएगा। इससे आम लोगों को बेहतर स्तर की सुविधाएं मिल सकेंगी। मौजूदा पुराने बस स्टैंड को शहर की शटल बस सेवा के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा। यहां से शहर के विभिन्न हिस्सों को बस सेवा चलाई जाएगी।
कांग्रेस सरकार में रखा गया था नींव पत्थर
गौरतलब है कि 25 अक्टूबर 2021 को कांग्रेस की सरकार के दौरान पूर्व CM कैप्टन अमरिदर सिंह ने राजपुरा-सरहिंद बाइपास पर बनाए जाने वाले इस मॉडर्न बस स्टैंड का नींव पत्थर रखा था। पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (PRTC) के अधीन नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य 8.51 एकड़ जमीन पर होना बताया गया था।